‘‘यानी इस देश के जल, जंगल, जमीन के मालिक।’’
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान के लिए 3 दिनों का समय बचा है। इसके चलते प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं के दौरे हो रहे हैं। आज के दिन कांग्रेस के राहुल गांधी जगदलपुर और खिरसिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। जगदलपुर में जनसभा को संबोधित करते राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आदिवासी एक क्रांतिकारी शब्द है। आदिवासी का मतलब है- इस देश के पहले और असली मालिक, यानी इस देश के जल, जंगल, जमीन के मालिक। भाजपा के लोग आदिवासियों को वनवासी कहते हैं, यानी वे लोग जो जंगल में रहते हैं। वनवासी शब्द आदिवासियों का अपमान है, जिसे कांग्रेस पार्टी कभी स्वीकार नहीं कर सकती।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …