फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) इंस्पेक्टर हत्याकांड के आरोपी गैंगेस्टर अनुपम दुबे के होटल का मलबा अधिकारियों की मौजूदगी में 13 लाख रूपये में अंतिम बोली लगनें के बाद नीलाम हो गया। मलबा हटाने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है।
फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरट्टा निवासी इंस्पेक्टर हत्याकांड के आरोपी गैंगेस्टर अनुपम दुबे के शहर के ठंडी सड़क स्थित होटल गुरु शरणम् पैलेस को बीते 16 अक्टूबर को जिलाधिकारी के आदेश पर ध्वस्त कर दिया गया था। जिसका मलबा नीलम करने के लिए नगर मजिस्ट्रेट सतीश चन्द्र, ईओ रविन्द्र कुमार, सीओ सिटी प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला आदि मौके पर पहुंचे। नीलामी प्रक्रिया में अन्तिम बोली 13 लाख 5 हजार पर समाप्त हुई,जो लाल दरवाजा निवासी सुशील गिहार के नाम रही जिसे मलबा सुपुर्द करने के बाद हटाने के लिए 15 दिन का समय दिया गया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …