किंग मेकर की भूमिका में होगी प्रसपा, उसके सहयोग के बिना कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना सकेगी: शिवपाल
कानपुर।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सामाजिक परिवर्तन यात्रा पर कानपुर पहुंचे प्रसपा सुप्रीमों शिवपाल यादव ने कहा कि वह अयोध्या में 23 नवंबर को भगवान श्री राम के चरणों में सिर झुकाएंगे और पार्टी की जीत की प्रार्थना करेंगे। फिलहाल राज्य में सपा और प्रसपा के बीच गठबंधन होना तय माना जा रहा है, क्योंकि अखिलेश यादव इसको लेकर ऐलान कर चुके हैं कि वह विधानसभा चुनाव में प्रसपा के साथ गठबंधन करेंगे।
प्रसपा सुप्रीमों शिवपाल यादव ने सूबे की सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ‘जुमलों’ की सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया और प्रदेश की जनता बदलाव के लिए तैयार है। उन्होंने दावा किया कि प्रसपा के कई विधायक जीतने के बाद विधानसभा पहुंचने वाले हैं और यह सब कार्यकर्ताओं की वजह से होगा और हम चाहते हैं कि यह उत्साह चुनाव तक जारी रहे।
वहीं कानपुर में शिवपाल सिंह ने कहा कि एसपी के साथ गठबंधन के लिए प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही कोई रास्ता निकलने की उम्मीद है और अगर अखिलेश यादव साथ में मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो ये उनके लिए भी अच्छा होगा। दरअसल कुछ दिनों पहले ही अखिलेश यादव साफ कर चुके हैं कि वह विधानसभा चुनाव में शिवपाल सिंह की पार्टी प्रसपा के साथ गठबंधन करेंगे, लेकिन प्रसपा का सपा में विलय नहीं होगा।
प्रसपा सुप्रीमों शिवपाल यादव ने कहा कि वह 23 नवंबर को अयोध्या जाएंगे और वहां पर भगवान श्रीरामलला के दर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि वह सपा के साथ गठबंधन के लिए तैयार हैं और हमारे जीतने वाले उम्मीदवार को गठबंधन से टिकट मिलना चाहिए। शिवपाल ने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रदेश के सभी धर्मनिरपेक्ष दल एक मंच पर आएं और अखिलेश यादव को इसका नेतृत्व करना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि अगले विधानसभा चुनाव में प्रसपा किंग मेकर की भूमिका में होगी और उसके सहयोग के बिना कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना सकेगी।