जेलर ने दर्ज कराई 27 बंदियों के विरुद्ध जानलेवा हमला व आगजनी की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) फतेहगढ जिला जेल कंाड़ में पुलिस ने बीती रात ही मृत बंदी शिवम का पोस्टमार्टम करवाया है। जिसमें बुलेट निकलने से साबित हो गया कि उसकी मौत गोली लगने से हुई है। जिला कारागार के जेलर अखिलेश कुमार ने 27 बंदियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट में जिन बंदियों को आरोपी बनाया गया उनमें थाना नवाबगंज के ग्राम चंदन निवासी रघुनंदन उर्फ पप्पू पुत्र सत्येंद्र, कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला कुटरा निवासी कन्हैया पुत्र रामकिशन, दीपक बाथम पुत्र रामकिशोर कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला लाल गेट निवासी दिलीप पुत्र राधा कृष्ण, कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम ईसेपुर निवासी श्याम पाल पुत्र देव सिंह, जनपद कासगंज थाना सिढपुरा के ग्राम दहेली निवासी ऋषि मिश्रा पुत्र किशन चंद,थाना कमालगंज के ग्राम जगन्नाथपुर निवासी सुग्रीव पुत्र वालिस्टर, कोतवाली फर्रुखाबाद के ग्राम नगला में मसेनी निवासी राहुल यादव पुत्र सुरेश थाना, कंपिल के ग्राम कादरदादपुर सराय निवासी दलबीर पुत्र रामचरन, ग्राम हकीकत पुर निवासी धर्मेश यादव पुत्र राजेंद्र यादव, कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम महरूपुर निवासी राजीव कुमार पुत्र अजय कुमार, थाना मेरापुर के ग्राम नदौरा निवासी प्रदुमन पुत्र मचल सिंह,जनपद शाहजहांपुर थाना मिर्जापुर के ग्राम इस्माइलपुर पंखिया खेड़ा निवासी गुड्डू पुत्र असगर अली, जनपद बदायूं थाना व ग्राम विनावर अनूप गौर पुत्र रामवीर सिंह, कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला बजरिया हरलाल निवासी अर्पित गुप्ता पुत्र अश्वनी, थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला सरदार खां निवासी मनोज सिंह शाक्य पुत्र श्रीकृष्ण शाक्य, थाना नवाबगंज के ग्राम बमरुलिया निवासी प्रशांत दीक्षित पुत्र हरदेश,मोहल्ला बंसपुरा कोहना निवासी आसिफ उर्फ पड्डा, थाना शमसाबाद के ग्राम हुसैनपुर तराई निवासी संजीव पुत्र विश्राम सिंह, कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला अंगूरी बाग पुलिया निवासी शिवम उर्फ लल्लू पुत्र मुन्ना उर्फ जितेंद्र, ग्राम सातनपुर पट्टी निवासी विक्की उर्फ बूटी पुत्र विनोद, ग्राम हैबतपुर गढिया निवासी शिवम उर्फ छुआरा पुत्र भैयालाल, कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम पसनिगपुर निवासी सतीश पुत्र मदनलाल,थाना नवाबगंज के ग्राम मिलकिया पहाडपुर निवासी गौरव पुत्र रघुवीर, नगर के मोहल्ला मदारवाड़ी निवासी सनी पुत्र महेश, कोतवाली कायमगंज के ग्राम नगला मोती निवासी सतेंद्र पुत्र श्रीकृष्ण, जनपद बदायूं थाना दातागंज के ग्राम राजपुरा निवासी कृपालपुर उर्फ फक्कड़ पुत्र वीरसहाय हैं।
बताते चलें कि बीते दिन सुबह 8 बजे जेलर अखिलेश कुमार डिप्टी जेलर शैलेश कुमार सिंह सोनकर जिला कारागार के चक्र कार्यालय में बैठकर बंदियों की देखरेख कर रहे थे। इसी दौरान जेल में थाना मेरापुर के ग्राम बिराहिमपुर निवासी बंदी मरीज संदीप यादव की मौत हो गयी,जिसके कारण इलाज में ध्यान न देने की अफवाह फैलाकर योजनाबद्ध तरीके से माहौल खराब किया गया। अफवाह फैलाने वाले शातिर बंदियों ने एक राय होकर सरकारी संपत्ति की तोड़फोड़ कर आगजनी करने लगे। डिप्टी जेलर शैलेश कुमार सिंह सोनकर ने तोड़फोड़ व आगजनी का विरोध किया,तो गुस्साए बंदियों ने उत्तेजित होकर जान से मारने की नियत से उनके ऊपर सरिया धारदार चम्मच लेकर यह कहते हुए बंदी रक्षकों पर भी हमला किया कि इन्हें जान से मारो कोई बचने ना पाए। भयभीत जेल कर्मी जान बचाने के लिए भागे लेकिन बंदियों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस दौरान जेलर का सरकारी मोबाइल फोन छीन लिया। हमले में जेलर डिप्टी जेलर बंदी रक्षक विकास कुमार, रंजनी व अन्य बंदी रक्षकों एवं लंम्बरदारों को चोटें आईं। जब जेल कर्मियों ने जान बचाकर गेट बंद कर दिया तो बंदियों ने एक राय होकर उनके ऊपर ईटों के टुकड़े फेंककर सरकारी संपत्ति में आग लगा दी। सीसीटीवी कैमरे,चक्र कार्यालय, आरो प्लांट, ट्राली कुर्सी मेंजे व बैरिक नंबर 1 की संवेदनशील कोठरी के गेट को ध्वस्त कर दिया। आरो प्लांट में लगी बैटरियों में आग लगा दी जिससे बड़ा धमाका हुआ। आगजनी से जेल की लाखों रुपए कीमती संपत्ति जल गयी। जेलर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि बंदियों के गुटों के बीच मारपीट हुई, जिससे बैरक नंबर दो का एक बंदी गंभीर रूप से घायल हुआ जिसके पेट में गंभीर चोट आई है। बंदियों ने अस्पताल में भी काफी तोड़फोड़ की। समस्त दस्तावेज एवं औषधि भंडार में आग लगा दी। अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी की सहायता करने वालों को भी गंभीर चोट पहुंचाई।