सीपी स्कूल में प्रधानाचार्य एवं स्काउटर गाइडर संतोषी का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) फर्रुखाबाद सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल फर्रुखाबाद में आज प्रधानाचार्य एवं स्काउटर गाइडर संतोषी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने स्काउट ध्वजारोहण एवम दीप प्रज्ज्वलन करके किया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह, विशिष्ट अतिथि परियोजना अधिकारी कपिल कुमार, सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल की उपनिदेशिका अंजू राज एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर विनोद चंद शर्मा, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त प्रज्ञा सिंह, समाज कल्याण अधिकारी रेनू सिंह, जिलाधिकारी एवम मुख्य विकास अधिकारी के प्रतिनिधि एवं परियोजना अधिकारी कपिल कुमार , बेशिक शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि एवं खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र पाल,जिला मुख्य आयुक्त स्काउट महेश चंद्र राजपूत एंव जिला सचिव स्काउट, सुधीर कुशवाहा ट्रेनर सहित सभी प्रधानाचार्य एवं स्काउटर व अधिकारियों ने रॉवर्ड बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण किया एवम पुष्पांजलि समर्पित की। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह को उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने प्रतीक चिन्ह एवं साल भेंट की।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया स्काउट गाइड के क्षेत्र में जनपद फर्रुखाबाद में विशेष उपलब्धि हासिल की है और जनपद में सीपी इंटरनेशनल स्कूल अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं। मैं आशा करता हूं इसी तरह जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य अपने विद्यालय के इस स्काउटर एवं गाईडर को प्रोत्साहित करेंगे जिससे वह छात्रों में स्काउट गाइड के प्रति रुचि जागृत कर सकेंगे तथा छात्र बढ़-चढ़कर भाग ले सकेंगे उनका बहुमुखी विकास हो सके।
परियोजना अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि कपिल कुमार ने बताया की प्रधानाचार्य एवं स्काउटर एवं गाईडर की संगोष्ठी होना बहुत ही आवश्यक था । इस संगोष्ठी के माध्यम से प्रधानाचार्यों के द्वारा स्काउट गाइड की महत्ता विद्यालय विद्यालय तक पहुंचेगी और छात्रों के विकास में सहायक होगी।
सीपी विद्यालय समूह के निर्देशिका एवं स्काउट गाइड की संरक्षिका डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल ने बताया की स्काउट गाइड एक ऐसी संस्था है जो छात्रों की प्रतिभा को खोज निकालना का कार्य करती है।
सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त प्रज्ञा सिंह ने स्काउट गाइड की समस्त उपलब्धियां एवं सभी प्रकार के कोर्स वी प्रतियोगिताओं तथा पुरस्कारों एवं सर्टिफिकेट के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

Check Also

समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा पीडीए पंचायत का आयोजन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी शिक्षक सभा के तत्वावधान में कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के कड़िउल्ली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *