तीनो गैंगेस्टरों की अवैध अर्जित सम्पत्ति की जांच में जुटी पुलिस
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी के टॉप टेन अपराधियों में शुमार इस्पेंक्टर रामनिवास हत्याकांड में सजाफ्ता माफिया अनुपम दुबे गैंग के तीन गैंगस्टरों को आज कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक के मीडिया सेल से प्राप्त हुई है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों में शहर के मोहल्ला घेर शांमू खां निवासी अभिषेक उर्फ अभि दुबे पुत्र बृजेश कुमार दुबे, घेर शांमू खां निवासी संदीप दुबे पुत्र स्व नरेश दुबे एंव नबाव न्यामत खां निवासी विनय दुबे उर्फ सोनू के नाम शामिल है। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध 9 मुकदमें पंजीकृत हैं।
पुलिस ने बताया कि इस गैंग द्वारा आर्थिक एवं भौतिक लाभ प्राप्त करने हेतु अवैध शस्त्रों से लैस होकर घर में घुसकर रंगदारी मांगना, रगदारी न मिलने पर पर गाली गलौज कर जान से मारने की नियत से फायर कर हत्या का प्रयत्न करने जैसे जघन्य अपराध कारित कर दहशत फैलाकर अवैध धन की वसूली आदि अपराध कारित किये गये।
पुलिस तीनो गैंगेस्टरों की अवैध अर्जित सम्पत्ति की जांच में जुटी है।