एमपी में यादव मुख्यमंत्री बनने से सपा में बेचैनी,बोली : अखिलेश यादव के डर से बनाया सीएम

‘‘‘पीएम मोदी अपना चार बार का सीएम बनने का रिकॉर्ड टूटने नहीं देना चाहते थे, इसलिए उन्होंने जानबूझकर शिवराज को पांचवी बार मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया’’’

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भाजपा द्वारा मध्य प्रदेश में मोहन सिंह यादव को प्रदेश की कमान सौंपने के बाद राजनीतिक गलियारों में यादव जाति के व्यक्ति को प्रतिनिधित्व देने का भाजपा का मास्टर स्ट्रोक बताया जा रहा है तो वहीं यादव वोट बैंक के सहारे अपनी राजनीति करने वाले दलों की नींद भी हराम हो गई है। बीजेपी के इस दांव पर सपा की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। सपा ने कहा कि पीएम मोदी अपने चार बार का सीएम बनने का रिकॉर्ड टूटने नहीं देना चाहते थे, इसलिए उन्होंने जानबूझकर शिवराज का पद छीन लिया।
मोहन सिंह यादव के सीएम बनने पर सपा प्रवक्ता मनोज काका ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि ये मात्र प्रतिकात्मक प्रतिनिधित्व है जो भाजपा कर रही है। अखिलेश यादव के पीडीए विमर्श से डर कर ये किया जा रहा है। भाजपा को अगर किसी से या किसी के विचारधारा से डर है तो वह अखिलेश यादव की विचारधारा से डर है और इसी पीडीए के डर से बीजेपी ये प्रतिनिधित्व देने की बात कर रही है, लेकिन ये सब प्रतीकात्मक है, क्योंकि बीजेपी एक कॉरपोरेट कंपनी है, जिसका एक सीईओ है बाकि सभी लोग कर्मचारी हैं और सीईओ अपने मन में मुताबिक कर्मचारियों को लगाते हैं।
सपा नेता ने कहा कि आज यादव को प्रतिनिधित्व दिया हैं, लेकिन सवाल है कि क्या मुस्लिमों को प्रतिनिधित्व मिलेगा? वो भी हमारे देश का ही नागरिक है पर भाजपा उन्हें दूसरी नजर से देखती है। जब कभी समाजवादियों के नेतृत्व की सरकार बनेगी तो उसमें राजनीतिक, आर्थिक और शासकीय व्यवस्था में हम सबको प्रतिनिधित्व देंगे। भाजपा अपने नेताओं को प्रतिनिधित्व नहीं दे रही है बल्कि अपने ही पिछड़ों के जनाधारी नेता है उनको साइडलाइन कर रही है। भाजपा सब जगह अपने तोते बिठा रही है। आज शिवराज की क्या हैसियत रह गई। मनोज काका ने कहा कि, मोदी जी को इस बात का डर है कि उनका जो चार बार के मुख्यमंत्री होने का रिकॉर्ड है वह कोई तोड़ ना दे इसलिए शिवराज को मुख्यमंत्री नहीं बनाया। वहीं जो पिछड़ों के बड़े नेता रहे चाहे उमा भारती जो या विनय कटियार हों इन लोगों का आज क्या हश्र है? यह सभी को पता है।
वहीं सपा के आरोपों पर बीजेपी नेता मनीष शुक्ला ने जवाब दिया। एक चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूलमंत्र पर काम कर रही है। मोहन सिंह यादव जी आज सीएम बनने के पहले विद्यार्थी परिषद और आरएसएस के पुराने कार्यकर्ता हैं। उनकी पहचान किसी परिवार विशेष के नाते नहीं बल्कि एक कार्यकर्ता के रूप में काम करने के नाते उनकी पहचान हुई है। यूपी, बिहार सहित पूरे देश में ये संदेश साफ है कि भाजपा से जुड़ने से कोई कार्यकर्ता कहीं भी पहुंच सकता है उसके लिए जाति कोई बैरियर नहीं होगा. जबकि सपा और आरजेडी जैसे दल में परिवार के लोग ही नंबर एक की कुर्सी पर पहुंच सकते हैं।

Check Also

सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *