मध्य प्रदेश में मोहन यादव ने ली सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी-शाह रहे मौजूद

’नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मोहन यादव के शपथ ग्रहण में खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और अन्य नेता मौजूद रहे। इनके अलावा देश के कई दिग्गज नेता भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
कौन हैं मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्रीं?
मोहन यादव मध्य प्रदेश के दिग्गज नेताओं में शुमार हैं। उनकी उम्र 58 साल है। वे संगठन से जुड़े नेता हैं। ओबीसी चेहरे के तौर पर हाल के दिनों में उन्होंने मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। सीएम के लिए उन्हें चुना जाना मीडिया से लेकर आम जनता तक को चौंका गया है। मोहन यादव आरएसएस के करीबी हैं। वे पहली बार 2013 में उज्जैन दक्षिण से विधायक चुने गए थे और 2018 और 2023 में निर्वाचन क्षेत्र बरकरार रखा। एलएलबी, एमबीए और पीएचडी जैसी डिग्रियां भी उनके पास हैं। मोहन यादव शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में उच्च शिक्षा मंत्री थे। मोहन यादव के दो डिप्टी सीएम होंगे-जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला। नरेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष होंगे।

Check Also

मार्च 2025 तक ‘टीबी मुक्त’ बनाने के लिए योगी सरकार ने शुरू किया विशेष अभियान

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यरो) उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने अगले वर्ष मार्च तक प्रदेश को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *