एफएसडीए ने चलाया शहर में छापेमारी अभियान,भरे पनीर व दूध के 7 नमूने

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडीए के अधिकारियों ने आज छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें उन्होने पनीर एंव दूध के करीबन 7 नमूने भरे।
आपको बतातें चलें कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 के आदेश के अनुपालन में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर पनीर की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने व मिलावटी तथा अधोमानक/असुरक्षित पनीर के निर्माण/भण्डारण/विक्रय की रोकथाम करने के उद्देश्य से आज सहायक आयुक्त (खाद्य)- फर्रुखाबाद के निर्देशन में एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 शैलेन्द्र रावत, विमल कुमार, अरूण कुमार मिश्र व आशीष कुमार वर्मा द्वारा निम्न कार्यवाही सम्पादित की गयी। जिसमें सबसे पहले शहर कोतवाली के मदारवाड़ी चौराह स्थित विकास यादव के प्रतिष्ठान से पनीर का एक नमूना भरा गया। मिशन हास्पिटल के सामने, बढ़पुर, जनपद-फर्रुखाबाद पर स्थित गुरूगन पुत्र कामन तेवर के खाद्य प्रतिष्ठान साउथ इंडियन डोसा से खाद्य पदार्थ पनीर का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया,चाचुपुर जटपुरा, जनपद-फर्रुखाबाद पर स्थित रामकुमार पुत्र राजकिशोर के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया,चाचुपुर जटपुरा, जनपद-फर्रुखाबाद पर स्थित विद्याराम पुत्र पुत्तुलाल के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया,आवास विकास, फर्रुखाबाद, जनपद-फर्रुखाबाद पर दूध फेरी विक्रेता अतुल कुमार पुत्र रजनीश कुमार से खाद्य पदार्थ भैंस का दूध का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया,पक्कापुल, फर्रुखाबाद, जनपद-फर्रुखाबाद पर दूध फेरी विक्रेता पवन पुत्र राजबहादुर से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया,एन.ए.के.पी. डिग्री कॉलेज के पास, साहबगंज, फर्रुखाबाद, जनपद फर्रुखाबाद पर दूध फेरी विक्रेता विनोद कुमार पुत्र रवि प्रकाश से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *