पश्चिम बंगाल की लंबित राज्य निधि जारी करने के लिए पीएम मोदी से मिलीं ममता बनर्जी

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने उनसे लंबित राज्य निधि जारी करने का आग्रह किया। संवाददाताओं से बात करते हुए तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा, तृणमूल कांग्रेस के सांसदों सहित 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधानमंत्री से मुलाकात की। ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है।
राज्य के लिए केंद्र के पास लंबित 1.16 लाख करोड़ रुपये की धनराशि पर ममता बनर्जी ने कहा, हमने उनके सामने यह मुद्दा उठाया। मुख्यमंत्री ने कहा, मैंने प्रधानमंत्री से राज्य को देय धनराशि जारी करने का आग्रह किया जो एक संवैधानिक अनिवार्यता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पर केंद्र और पश्चिम बंगाल के अधिकारियों के बीच संयुक्त बैठकें होंगी।
तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल करने के संबंध में एक सवाल पर बनर्जी ने कहा, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी। एक सिस्टम है, मैं संसदीय दल के मुद्दों में हस्तक्षेप नहीं करूंगी।

Check Also

महाराष्ट्र के परभणी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी : हिंसा में पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज परभणी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *