फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडीए के अधिकारियों ने आज मीट विक्रेताओं के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान एफएसडीए के अधिकारी विजेन्द्र कुमार,डा0 शैलेन्द्र रावत, अरूण कुमार मिश्रा व आशीष कुमार वर्मा ने कमालगंज पहुंचे। जहां मछली मार्केट, कमालगंज, जनपद फर्रुखाबाद पर नवाब कुरैशी पुत्र नौसे कुरैशी का बिना खाद्य पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य व्यवसाय करते पाये जाने पर चालान किया गया,निकट मंसूरी ऑयल मिल, मेन रोड, कमालगंज, जनपद फर्रुखाबाद पर सुरेश चक पुत्र बाबूराम चक का बिना खाद्य पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य व्यवसाय करते पाये जाने पर चालान किया गया। एंव मोहनपुर दीनारपुर, जनपद फर्रुखाबाद पर गोपाल पुत्र दिनेश का बिना खाद्य पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य व्यवसाय करते पाये जाने पर चालान किया गया एंव मेन रोड, कमालगंज, जनपद फर्रुखाबाद पर नयाब कुरैशी पुत्र शहाबुद्दीन कुरैशी का बिना खाद्य पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य व्यवसाय करते पाये जाने पर चालान किया गया।
Check Also
सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …