जयंत चौधरी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन से किया इंकार,सपा के साथ अंतिम दौर में है बातचीत

गरीबों के घरों में बुलडोजर चला रही है योगी सरकार

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मिशन 2022 यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल के बीच गठबंधन की चर्चाओं पर पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने विराम लगा दिया है। यूपी के शामली स्थित थाना भवन में आयोजित परिवर्तन संदेश रैली में उन्होंने कांग्रेस के साथ चुनावी गठबंधन से इंकार किया है और कहा कि एसपी के साथ सीटों पर बातचीत अंतिम दौर में है। उन्होंने कहा कि किसानों की परेशानियों का ये अंतिम वर्ष है।
जयंत चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों के सामने आ रही परेशानी को खत्म करने का समय आ गया है और ये किसानों की परेशानियों का आखिरी पेराई सीजन होगा, क्योंकि लोगों ने मन बना लिया है कि 2022 में भाजपा सरकार को राज्य की सत्ता से उखाड़ फेंकना है। उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने कभी भी किसी गरीब या किसान का भला नहीं किया। ये सरकार पूंजीपतियों के बारे में सोचती है।
वहीं चौधरी जयंत ने कहा कि कृषि बिलों के खिलाफ किसान एक साल से धरने पर बैठे हैं और राज्य की भाजपा सरकार किसी की नहीं सुन रही है। सर्दी फिर से शुरू हो गई है, लेकिन राज्य सरकार किसानों को कुचलने, पीड़ितों के अन्याय करने और गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाने में व्यस्त है। लिहाजा इस व्यवस्था को बदलना होगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि इस सरकार की नींव हिला दी जाए और राज्य की सत्ता से भाजपा को बाहर कर दिया जाए।
बताते चलें कि पिछले दिनों आरएलडी और कांग्रेस के बीच चुनाव गठबंधन की चर्चायें तेज थी। ये कहा जा रहा था कि कांग्रेस ने आरएलडी को ऑफर दिया है, जिसके तहत कांग्रेस और आरएलडी के बीच यूपी चुनाव के लिए गठबंधन होगा। ये गठबंधन यूपी के साथ ही हरियाणा और पंजाब चुनाव के लिए भी होगा। यही नहीं कांग्रेस पंजाब से जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजेगी। दरअसल पिछले दिनों आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी प्रियंका गांधी के साथ उनके चार्टर प्लेन में दिल्ली गए थे। वहीं हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेन्दर हुड्डा भी जयंत चौधरी से गठबधनं को लेकर मुलाकात कर चुके थे।

Check Also

फैसले का स्वागत, सरकार अब तारीख बताए : जाति जनगणना पर बोले राहुल गांधी

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *