फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कायमगंज तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी ने फरियादियों की सुनी समस्यायें सुनी। शनिवार को अवकाश होने के चलते आज सोमवार को तहसील दिवस का उपजिलाधिकारी गौरव शुक्ला की मौजूदगी में आयोजन किया गया।
क्षेत्र की जुबैदा बेगम पत्नी स्व सागिर निवासी युसूफ जई अताईपुर कोहना ने आवास बनबाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया कि पति के गुजर जाने के बाद उनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है। उन्होंने आवास बनबाने के लिये सहायता मांगी है,लेकिन अभी तक उनको सहायता नहीं मिली है। इसी तरह एक अन्य मामले में क्षेत्र के गांव कायमपुर,पोस्ट सिलसण्डा के कई ग्रामीणों ने तहसील परिसर पहुंच उपजिलाधिकारी से ग्राम समाज की जमीन पर हो रहे अबैध कब्जा कर नींव भरने के काम को रोकने के लिये शिकायती पत्र दिया है,जिसमें उन्होंने कहा कि यदि ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा हो गया तो आम जनता का आवागमन अवरुद्ध हो जायेगा। तहसील दिवस पर विद्युत उपखंड अधिकारी दिलीप कुमार, उपनिरीक्षक सोहेल खान,नायब तहसीलदार सनी कुमार आदि उपस्थिति रहे।
Check Also
कन्नौज : कांग्रसियों ने धूमधाम से मनाई नेहरू की 135वीं जयंती
बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज जिला कांग्रेस कार्यालय मकरंद नगर में जिला अध्यक्ष दिनेश …