‘इंडिया’ गठबंधन में यूपी की सीटों को लेकर कांग्रेस-सपा के बीच हुई अहम बैठक

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति ने दिल्ली में समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की है यह बैठक करीब 2 घंटे चली। बैठक के बाद दोनों ही पार्टियों के नेताओं के बयान सामने आए हैं। समाजवादी पार्टी के सासंद रामगोपाल यादव ने कहा कि हमने आधा रास्ता तय कर लिया है और बाकी आधा रास्ता भी जल्द ही तय कर लिया जाएगा। दूसरी तरफ बैठक में शामिल कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि अभी हमने एक दूसरे के समक्ष अपनी राय रखी है और हमने विस्तार से हर एक सीट की तुलना और उसका विवरण दिया है। उम्मीद है कि कुछ और प्रतिक्रियाएं मिलेंगी। यह बैठक कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के आवास पर हुई थी। बैठक में समाजवादी पार्टी की ओर से रामगोपाल यादव, जावेद अली, संग्राम सिंह और उदयवीर सिंह पहुंचे थे जबकि कांग्रेस की ओर से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, अशोक गहलोत, मोहन प्रकाश मौजूद रहे। बैठक के बाद रामगोपाल यादव और सलमान खुर्शीद ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए।
सलमान खुर्शीद ने पत्रकारों से कहा, अभी फैसले नहीं हुए हैं। एक दूसरे के समक्ष अपनी-अपनी विश लिस्ट रखी है। एक दूसरे के साथ विस्तार से हर सीट की डीटेल शेयर की है। उम्मीद है कि उनकी तरफ से कुछ और भी प्रतिक्रियाएं हमें प्राप्त होंगी। उसके बाद हम फाइनल स्टेज पर चर्चा कर पाएंगे। सभी सीटों पर न कांग्रेस लड़ेगी और न सपा लड़ेगी। जिन सीटों पर हमारी दिलचस्पी है हमने उसकी जानकारी साझा की है।
राम गोपाल के आधा रास्ता तय करने के बयान पर खुर्शीद ने कहा, आधी सीटों की बात नहीं है। आधा रास्ता होता है तो सारी सीटों पर बात हो जाती है। कई बार आधी सीटों पर पूरा रास्ता तय हो जाता है। हमें आधा रास्ता नहीं बल्कि पूरा रास्ता तय कर मंजिल पर पहुंचना है। खुर्शीद ने कहा कि अगली बैठक जल्द होगी। क्या अखिलेश यादव से उनकी पार्टी बात करेगी? सलमान खुर्शीद ने कहा कि जब जरूरत होगी तो राहुल गांधी या मल्लिकार्जुन खरगे, अखिलेश यादव से बात करेंगे।

Check Also

प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव

प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *