फर्रुखाबाद में पत्रकारिता जगत के भीष्म पितामह कहे जाने वाले अनिल वर्मा शेखर को पत्रकारों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

‘‘अनिल वर्मा शेखर के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग’’
‘‘लकूला मार्ग का नाम वरिष्ठ पत्रकार ‘अनिल वर्मा शेखर’ के नाम पर रखने की मांग’’
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) फर्रुखाबाद में पत्रकारिता जगत के भीष्म पितामह कहे जाने वाले अनिल वर्मा शेखर का विगत 14 जनवरी को हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय सिंह के नेतृत्व में श्रद्धाजलि अर्पित की गई। पत्रकारों व सामाजिक नेताओं ने मांग की, अनिल वर्मा शेखर के परिजनों को जिला प्रशासन की तरफ से आर्थिक सहायता देनी चाहिए।
आवास विकास स्थित लोहिया मूर्ति परिसर में गुरुवार शाम पत्रकारों ने एकत्र होकर अनिल वर्मा शेखर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सामाजिक नेता डॉ अरविंद ने कहा कि शेखर जी पत्रकारिता पर कभी कोई सवाल नहीं उठा। वह हमेशा सही को सही, गलत को गलत पूरी निडरता के साथ कहते थे।
युवा प्रदेश अध्यक्ष हिंदू महासभा विमलेश मिश्रा ने कहा की शेखर जी ने कई बड़े अखबारों में काम किया। अपनी निष्पक्षता बरकरार रखने को खुद का यूट्यूब चैनल बनाया। नए पत्रकारों को उनके जीवन चरित्र से सीखना चाहिए। करणी सेना जिला अध्यक्ष मंथन सिंह ने कहा अनिल वर्मा शेखर पत्रकारिता जगत के भीष्म पितामह थे। उनके जैसा व्यक्तित्व होना अब संभव नहीं है। भाकियू भानु प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सोमवंशी ने कहा की अनिल वर्मा जी से उनका परिचय 25 वर्ष पुराना था। उन्होंने कभी गलत चीजों को स्वीकार नहीं किया। समाज की बेहतरीन के लिए उनका योगदान अतुल्य है। अधिवक्ता शुभम तिवारी ने कहा कि शेखर चाचा ने पत्रकारिता की नई परिभाषा जिले में गढ़ी है। उनके परिवार के लिए जो मदद हो सके,हम सब को अवश्य करनी चाहिए।
प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार अनिल वर्मा शेखर का निधन से हुए क्षति पूरी नहीं हो सकती। संगठन अपने स्तर से परिवार का सहयोग करेगा। जिला प्रशासन का फर्ज है कि परिवार को आर्थिक मदद करे। लकूला मार्ग का नाम वरिष्ठ पत्रकार के नाम पर जिला प्रशासन रखे। इसके लिए अधिकारियों से भेंट कर ज्ञापन दिया जाएगा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष आमोद तिवारी, ह्रदेश, अभय ठाकुर, शिव किशोर, पंकज प्रकाश, अमर साइमन,संदीप कटियार,शिवम मिश्रा,राज अग्रवाल, जितेंद्र कश्यप, प्रमोद दिक्षित,उत्कर्ष चतुर्वेदी,वाहिद हुसैन लाला, अनुज सिंह, सरताज,सौरभ दिक्षित,अंशुल सिंह आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Check Also

कन्नौज : रिश्वतखोर कानूनगो को घसीट कर ले गयी एंटी करप्शन टीम

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एंटी करप्शन टीम ने एक कानूनगो को रिश्वत लेते रंगे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *