लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस कड़ी में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आज पूर्व सांसदों और पूर्व विधायकों के साथ लखनऊ स्थित सपा दफ्तर में बैठक की और चुनाव को लेकर चर्चा की है। इस बैठक में शिवपाल यादव, बलराम यादव, नरेश उत्तम पटेल समेत कई बड़े पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
सपा की इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई और आगे की रणनीति पर भी बात हुई, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा नेताओं को सभी मतदाताओं के वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के निर्देश दिए। इसके लिए सपा प्रदेश भर में 26 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित करेगी।
सपा अध्यक्ष ने कहा, इलेक्शन कमीशन और बीजेपी ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की और उन शिकायतों का निस्तारण भी नहीं हुआ है। 18 हजार वोट 2022 में डिलीट कर दिए गए थे, इसलिए 23 जनवरी को जब नई वोटर लिस्ट आएगी तब हमारे साथी इसमें सहयोग करेंगे कि जिन लोगों का नाम मतदाता सूची से कट गया है। उनके नामों को फिर से उसमें शामिल कराया जाए। अखिलेश ने सभी कार्यकर्ताओं को जी जीन से चुनाव में जुटने का संदेश भी दिया।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन और सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हो रही है। बात सीट की नहीं है बल्कि जीत है। हमारी कोशिश है कि हर सीट पर उस प्रत्याशी को उतारा जाए जो जीत सके। अखिलेश ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के साथ भी सात सीटों को लेकर चर्चा हुई है। हमारी और जयंत चैधरी की बात अच्छी हुई है। कांग्रेस के साथ भी गठबंधन की बात हुई है। ‘इंडिया’ गठबंधन मजबूत हो ये जरूरी है, सवाल सीट का नहीं जीत का है।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …