राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम : ‘मैं हूँ राम’ यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर हुआ जोरदार स्वागत

फर्रुखाबाद।  (आवाज न्यूज ब्यूरो)  अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर नगर में विश्व हिंदू परिषद, संस्कार भारती सहित अन्य हिंदू संगठनों ने ‘मैं हूँ राम’ यात्रा निकाली। नगर में धूमधाम से 1008 भगवान श्रीराम के स्वरूपों के साथ ‘मैं हूँ राम’ यात्रा निकली तो मानो पूरा शहर राममय हो गया। पुष्पवर्षा और राम नाम के साथ जगह-जगह रथयात्रा का स्वागत किया गया।
यात्रा नगर के लाल दरवाजा बस अड्डे के निकट स्वराज कुटीर में आचार्य प्रदीप शुक्ला द्वारा श्रीराम का पूजन कराया गयाद्य सांसद मुकेश राजपूत व विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने आरती उतारी,जिसके बाद यात्रा शोभा यात्रा लाल गेट, घुमना, नेहरु रोड़ चैक, स्टेट बैंक रोड नितगंजा, घुमना से वापस स्वराज कुटीर आयी। जहां श्रीराम की आरती उतार उनका पूजन विधि-विधान के साथ किया गया। यात्रा में 1008 भगवान श्रीराम के स्वरूपों के साथ ही रथ पर भी भगवान श्रीराम के स्वरूप को विराजमान किया गया था। यात्रा में भारत माता की जय, राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी व जय श्री राम के जमकर जयघोष लगे। डीजे की धून पर यात्रा में शामिल लोग जमकर थिरके। आयोजन मंडल द्वारा नगर में लगभग 11 किलोमीटर लंबी झंडो से नगर को सजाया गया, जिससे पूरा नगर भगवा ही भगवा नजर आ रहा था। ‘मैं हूँ राम’ यात्रा के दौरान श्री राम विविध कला केंद्र के निर्देशक मटर लाल दुबे द्वारा पांच द्वार सिंह द्वार, गज द्वार, गरुण द्वार, नारायणद्वार, जय-विजय द्वार बनाये गये, जिन्हें भव्य रूप से सजाया गया था। जिसकी सजावट हर किसी को आकर्षित कर रही थी।
सपा नेता तोषित प्रीत सिंह ने लाल दरवाजा स्थित अपने आवास के बाहर आतिशबाजी चलाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इसके साथ श्रीराम की आरती भी उतारी। इस दौरान चरन प्रीत सिंह,विशाल मित्रा (मामा), परविन्द्र सिंह, भोला सक्सेना, अभय सिंह, अर्जुन सक्सेना, दिलीप वाथम, दया शंकर शाक्य आदि रहे। यात्रा में राम जन्म भूमि मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान समिति के जिला संयोजक सुबोध वर्मा, जिला सह संयोजक ऋषि दत्त गुड्डू पंडित, नगर संयोजक सुरेन्द्र पाण्डेय,सांसद मुकेश राजपूत, विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, नागेंद्र राठौर, सुशील शाक्य, कायमगंज विधायक डॉ. सुरभि के पति अजीत गंगवार, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, डा. भूदेव राजपूत, सचिन यादव, संकिसा चेयरमैंन प्रतिनिधि व भाजयुमो जिला महामंत्री राहुल राजपूत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह विजय अवस्थी, सुधांशु दत्त द्विवेदी,धीरज पांडे, हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, आचार्य सर्वेश शुक्ल आदि शामिल रहे।

Check Also

बीएचयू में सामूहिक दुष्कर्म का विरोध करने वाले छात्र सस्पेंड, 11 माह बाद हुई कार्रवाई

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आईआईटी बीएचयू में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का विरोध और पीड़िता के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *