लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में सीट शेयरिंग का फार्मूला लगभग तय है। इस बीच पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर लड़ने और सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं सुनने के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर कांग्रेस ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे छोटे बयान कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा, ममता बनर्जी से उनका निजी रिश्ता अच्छा है। ऐसे में छोटी- मोटी बयानबाजी कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने साथ ही विपक्ष के पीएम चेहरे के सवाल पर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने ‘इंडिया’ है। ‘इंडिया’ एक विचारधारा है। ‘इंडिया’ के पास 60 फीसदी वोट है।
कांग्रेस और लेफ्ट का नाम लिए बिना टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने सीट बंटवारे को लेकर कोलकाता में रैली को संबोधित करते हुए सोमवार (22 जनवरी) को कहा कि कुछ लोग हमें सुनना नहीं चाहते।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास बीजेपी से मुकाबला करने और उनके खिलाफ लड़ने की ताकत और जनाधार है, लेकिन कुछ लोग सीट बंटवारे को लेकर हमारी बात नहीं सुनना चाहते। आप बीजेपी से नहीं लड़ना चाहते तो कम से कम उसके खाते में सीट तो मत जाने दें। बनर्जी ने साथ ही कहा कि लेफ्ट विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के एजेंडे पर नियंत्रण स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस 300 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ सकती है, कुछ क्षेत्र क्षेत्रीय दलों के लिए छोड़ी जाएं। ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग के दौरान हाल ही कहा था कि हमें ‘इंडिया’ गठबंधन में उचित महत्व नहीं दिया गया तो टीएमसी सभी 42 लोकसभा सीटों पर लड़ने के लिए तैयार है।
बता दें कि लेफ्ट, कांग्रेस और टीएमसी ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा है। सीट शेयरिंग को लेकर आए नेता टिप्पणी कर रहे हैं, लेकिन फॉर्मूला करीब-करीब तय हो चुका है!