फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) ब्रह्माकुमारीज़ ओमनिवास सेवाकेंद्र पर गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सभी ने ध्वजारोहण करके राष्ट्र गान के साथ झंडे को सलामी दी।
इस अवसर पर माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी शोभा दीदी नें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज भारत अपना गणतंत्र दिवस मना रहा है। यह उत्सव 26 जनवरी 1950 भारतीय इतिहास में इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि भारत का संविधान, इसी दिन अस्तित्व मे आया था और भारत पूर्ण गणतंत्र देश बना। देश को गौरवशाली देश बनाने में जिन देशभक्तों ने अपना बलिदान दिया उन्हें 26 जनवरी के दिन याद किया जाता और आज का दिवस हमें उन सभी वीर शहीदों की याद दिलाता है जिन्होंने हमें आज यह दिन दिखाया है आज के दिन हमारा संविधान बना संविधान अर्थात नियम और नियम ही हमें आने वाले यम से बचा लेते हैं उन्होंने बताया कि ब्रह्माकुमारी संस्था भी अपने नियमों के कारण आज इतने वर्षों से पूरे विश्व भर में निशुल्क अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है और मनुष्य जीवन में सच्चे सुख शांति लाने का सच्ची सेवा का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में बी.के. पूनम बहिन,इटावा कामेट से ज्योति बहन, सुधा बहन नें भी अपने विचार रक्खा ..इस अबसर पर अनेक भाई बहिन उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …