सी०पी० आई० में विदाई समारोह सम्पन्न

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सी . पी . इण्टर नेशनल स्कूल फर्रुखाबाद में आज कक्षा बारह के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपनिदेशिका श्रीमती अंजूराजे ने माँ सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप प्रज्ज्वलित करके किया । कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में विद्या की देवी मां सरस्वती का हवन पूजन भी किया गया ।
कक्षा 11 व अन्य छात्रों ने नृत्य गायन व अभिनय के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
सी.पी. विद्यालय की निदेशिका डॉ . (श्रीमती) मिथलेश अग्रवाल ने अपने सन्देश में छात्रों को बधाई व शुभ कामनाएँ देते हुए कहा कि छात्रों का भले ही हम से दूर जाकर पढ़ने का समय आ रहा हो लेकिन जब भी हमारी कोई आवश्यकता महसूस होगी तो मैं और मेरा विद्यालय छात्रों की हरसंभव मदद करेगा ।
उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने कहा छात्रों को अपने लक्ष्य प्राप्त होने तक मेहनत की दिशा में और अधिक आगे बढ़ना है । तथा ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सभी को उज्ज्वल भविष्य और आकर्षक बौद्धिक क्षमता तथा बल बुद्धि और विद्या प्राप्त हो ।
प्रधानाचार्य डॉ . विनोद चंद्र शर्मा ने कहानी सुना कर उत्साह वर्धन किया तथा मिठाई खिला कर आशीर्वाद दिया तथा उद्बोधन के द्वारा छात्रों का भविष्य के प्रति उत्साह बर्द्धन किया ।

मिस्टर फेयर बेल उदित व मिस फेयर वेल प्रांतिका को मिला।
निष्ठा को सीपीआई लोरिएट चुना गया।

छात्र प्रमुख उदित प्रधान एवं नंदिनी ने सभी छात्रो का नेतृत्व करते हुए कहा कि हम सब कितनी भी दूर चले जाए अथवा कितने भी बड़े हो जाए परन्तु गुरुजनों से न कभी दूर हो सकते है न उनसे कभी बड़े हो सकते हैं । गुरू जन हमारे माता पिता और भगवान है ।
मंच संचालन ओंकार पांडे, सेमसन पाल , अनुभवी व अंशिका ने किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नवीन शाक्य, नरेश कुमार , अतुल श्रीवास्तव, सी के कटियार, शिवानी मिश्रा , ज्योति प्रधान, विनय कुमार, संजीव द्विवेदी, शिवा सिंह, संगीता सारस्वत, पूरन श्रीवास्तव आदि का सराहनीय योगदान रहा ।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *