बसंत पंचमी पर दिया गया हिन्दू -मुस्लिम एकता का सन्देश

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  बसंत पंचमी के अवसर पर आस्ताना हजरत बाबा जूही शाह रहमतुल्लाह अलैह पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। दरगाह कों पीले फूलों, पीली झंडियो से सजाया गया तथा पीले लाल गुलाबी हरी पत्तियों व गेहूँ की बालियों कों दरगाह पर पेश किया गया।
रस्म अदायगी के बाद दरगाह के सज्जादानशीन मुशीर अहमद कादरी चिश्ती वारसी ने बताया कि सूफी बसंत की शुरुआत आज से 700 वर्ष पहले जब हजरत निजामुद्दीन औलिया अपनी बहन के बेटे तकीउद्दीन नूह की वफात से इतना गमगीन हो गये कि हसना, बोलना, खाना, पीना, घर से निकलना तक बन्द कर दिया था। अपने पीर ओ मुर्शिद की ऐसी हालत कों देखकर हजरत अमीर खुसरो बहुत परेशान रहने लगे। अपने मुर्शिद कों मनाने के लिए हर सूरत नाकाम हो गई। तो एक दिन यानि बसंत पंचमी कों पीले कपड़े पहन हाथों में पीले फूल लिए गाते-बजाते मन्दिर जा रहें थे। तब अमीर खुसरो ने उनसे पूछा कि आप लोग कहाँ जा रहें हैं, उनके बताने पर कि ऐसा करने से देवी खुश हो जाती हैं, तभी अमीर खुसरो ने भी पीले कपड़े पहनकर ढोलक बजाते हुए और गीत गाते हुए अपने मुर्शिद के पास पहुँचे तो हजरत निजामुद्दीन औलिया कों उनका यह स्वांग बहुत पसन्द आया और देखकर मुस्कराने लगे। बस उसी दिन से सूफी बसंत की रस्म चिश्तीया सिलसिले में अदा की जाने लगी।
भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता एवं समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी कों पीले रंग का अंगवस्त्र पहनाकर सज्जादानशीन मुशीर अहमद सिद्दीकी ने इस्तकबाल किया और दुआओं से नवाजा। डॉ अरशद मंसूरी ने कहा कि हजरत जूही शाह बाबा की दरगाह से हिन्दू-मुस्लिम एकता का पैगाम दिया जाता रहा हैं और ऐसे कार्यक्रमों से हिन्दू-मुस्लिम एकता कों बल मिलता हैं।
प्रोग्राम के बाद पीले हलवे पर नजर पेश की गई और आये हुए लोगों कों लंगर वितरित किया गया। इस दौरान हाफिज आजम खान, विधायक प्रतिनिधि शिल्पी गंगवार, भारतीय मोदी आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद वसीम मंसूरी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री मोहम्मद सिकंदर मंसूरी, कवि पवन बाथम, शाहनवाज खान, शरोज कुमार दुबे,आमिर हुसैन, अंशुल गंगवार, शमशाद मंसूरी, आमना मंसूरी, बी.ए.ए. अजहर आदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *