पीएम मोदी की अगुवाई में चल रही भाजपा सरकार का एक ही मूल मंत्र है कि हर समाज के अंतिम वर्ग तक लाभ पहुंचाना- डॉ. अरशद मंसूरी
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लाभार्थी संपर्क अभियान के अंतर्गत देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी एवं भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता डॉ. अरशद मंसूरी ने कायमगंज विधानसभा के बूथ संख्या-199, 200 एवं 201 में लाभार्थियों से सघन जनसंपर्क कर पत्रक तथा पीएम मोदी के नाम के कैलेंडर व स्टीकर वितरित किये और जनसंवाद कर पीएम मोदी को पुनः सेवा का अवसर देने की अपील की। इस दौरान समाजसेवी डॉ. अरशद मंसूरी ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में कोई भी वर्ग ऐसा अछूता नहीं रह गया है जिसको सरकार द्वारा लाभ प्राप्त न हुआ हो। हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता लाभार्थियों के बीच जा रहे हैं, और उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया निवेदन उनको बता रहे हैं। पीएम मोदी की अगुवाई में चल रही भाजपा सरकार का एक ही मूल मंत्र है कि हर समाज के अंतिम वर्ग तक लाभ पहुंचाना। जिसके तहत 80 करोड़ से अधिक भारतीयों को मुक्त राशन, 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्का घर, 14 करोड़ से अधिक घरों में नल द्वारा जल, 53 लाख रेडी पटरी वालों को ऋण वितरण, 51 करोड़ से अधिक जनधन खाते, 11 करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि, निशुल्क एलपीजी कनेक्शन, शौचालय का निर्माण, आयुष्मान भारत और अनेको अनेक योजनाएं का लाभ सीधा सभी वर्ग के जरूरतमंद व्यक्ति को मिला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लोगों के दिलों पर राज करते हैं, इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन ‘इंडी’ का सफाया होना निश्चित है और राजग 400 पार व भाजपा 370 पार सीट जीतकर पीएम मोदी की अगवाई में भाजपा एक नया कीर्तमान बनाएगी।
डॉ. अरशद मंसूरी ने कहा कि मतदाताओं के दिलों का कनेक्शन का पीएम मोदी से ऐसा जुड़ चुका है कि अब भाजपा की आंधी अभी से विपक्षी दल महसूस करने लगे हैं, तभी विपक्षी दल के दिग्गज नेता भी अपनी पार्टी छोड़कर पीएम मोदी की तारीफ़ कर भाजपा से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी, करनी और एजेंडा सिर्फ एक ही है कि देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करना और समाज के सबसे निचले पायदान पर बैठे लोगों का जीवन संवार कर उनको सबल बनाना है। लाभार्थी जनसम्पर्क अभियान के दौरान शक्ति केन्द्र संयोजक सुमित कुमार कोरी, बूथ अध्यक्ष मोरपाल शर्मा, प्रदीप कुमार द्विवेदी, श्रीमती आमना मंसूरी, रेखा रानी, अनिल कुमार आदि लोग टोली में उपस्थित रहें!