बाबरपुर में भ्रम को दूरकर लगवाया टीका
विनीता ने गाड़ी पर ले जाकर दिव्यांग रेनू को लगवाया टीका
आज 9631 को लगे टीके
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कोरोना का संक्रमण कम जरूर हुआ है, लेकिन यह अभी पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुआ है | जिले में इस वक्त कोई भी कोरोना से ग्रसित नहीं है लेकिन लोग सामाजिक दूरी व मास्क आदि का प्रयोग करना भूल गए हैं, जो कि उचित नहीं है | यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा का |
सीएमओ ने जनपदवासियों से अपील की है कि टीकाकरण में रुचि दिखायें, खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित बनाएं । जिले में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है, इसलिये टीकाकरण केंद्र पर पहुँचकर टीका अवश्य लगवायें। सीएमओ ने कहा कि कोरोना दोबारा से सेंध न लगा सके, इसलिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीका अवश्य लगवा लें | टीका प्रतिरोधक क्षमता को बढाता है, जिससे आप कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने में सक्षम बन पाते हैं |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा का कहना है कि जिले में अब तक 10,83,645 लोगों के टीके लग चुके हैं जिनमे से 8,40,359 लोगों को पहली डोज तो 2,43,286 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है |
डॉ वर्मा ने कहा लोग पहली डोज तो ले रहे हैं लेकिन दूसरी डोज लगवाने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं जब तक दोनों डोज नहीं लग जाती है तब तक अपने को कोरोना से सुरक्षित न समझें समय आने पर टीका अवश्य लगवाएं |
उन्होंने बताया कि सोमवार को जिले के 207 बूथों के माध्यम से9631 लोगों को टीके लगे |
डॉ प्रभात का कहना है कि लोगों को आशा कार्यकर्ता , सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से टीकाकरण के बारे में बराबर जागरूक किया जा रहा है | टीका लगने से शरीर कोरोना से लड़ने में सक्षम बन जाता है, यदि कोरोना का संक्रमण हो भी जाता है तो स्थिति गंभीर नहीं बनती |
इसी क्रम में सोमवार को सीएचसी बरौन के अंतर्गत आने वाले गाँव बाबरपुर में अधिकतर लोगों के टीके लग चुके है | कुछ लोग भ्रम के चलते टीके नहीं लगवा रहे थे, जिनको सीएचसी पर जब एएनएम सारिका ने सूचना दी तो ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (बीसीपीएम) विनीता ने वहाँ जाकर टीका न लगवाने वाले लोगों से बात की तो पता चला कि एक महिला पैरों से चलने में असमर्थ थी, जिसको विनीता ने अपनी गाड़ी पर बिठाकर टीका लगवाया अन्य लोगों को टीके महत्व के बारे में समझाकर लगभग चार लोगों के टीका लगवा दिए |
विनीता ने कहा कि सभी लोगों को जल्द से जल्द टीका लगवा लेना चाहिए | जीवन हमारा है इसके बारे में सोचिये यह अनमोल है, दोबारा नहीं मिलेगा |
विनीता ने कहा कि इस गाँव की कुसुमा, रेनू, वीरेन्द्र और माधुरी टीके नहीं लगवा रहीं थी जिनको समझाकर लगवा दिया गया है, अब इस गाँव में बहुत कम लोग रह गए हैं जिनको जल्द ही टीका लग जायेगा |
बाबरपुर की रेनू 50 वर्ष कहती हैं कि मैं चलने मे असमर्थ हूँ इस कारण टीका नहीं लगवा पाया आज विनीता आईं इन्होने मुझे अपनी गाड़ी पर बिठाकर टीका लगवा दिया |मेरे घर में चार लोग हैं, सभी को आज टीका लग गया |
इस दौरान एएनएम सारिका और गाँव की आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं |