लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को धरातल पर ला रही है। जो घोषणा की उसे सिद्ध किया। पहले भी किसानों में क्षमता थी लेकिन सरकार उपेक्षा करती थी। डबल इंजन की सरकार के प्रयास से सफलता मिली है। देश में 20 फीसदी अन्न का उत्पादन यूपी के किसान करते हैं। बिजली बिल माफी एक अप्रैल 2023 से लागू होगा।
प्रदेश में 13,45,093 नलकूप 10 हॉर्स पावर से कम के हैं। 8923 नलकूप 15 हॉर्स पावर से ऊपर के हैं। सभी को लाभ मिलेगा। इसके लिए पिछले साल का बजट 1500 करोड़ रुपये था। इस बार का बजट 2400 करोड़ है। प्रदेश में निजी नलकूप से पानी के साथ आमदनी भी बढ़ा सकते हैं। 60 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है। ऊर्जा और कृषि विभाग मिल कर काम करें। किसानों को कुसुम योजना से जोड़े। पीएम कृषि बीमा, सिंचाई योजना और सम्मान निधि सहित सभी योजनाएं एक साथ निकली हैं जिससे कि 2047 में भारत दुनिया की ताकत बने तो किसान भी खुशहाल रहे। 2017 के पहले न किसान सुरक्षित था और न ही किसान। हर तरफ परेशानी थी। अपराधी का भय भी था।। अयोध्या में राम लला आए हैं और अपराधियों का राम नाम सत्य भी हो गया है। आज किसान का हित है तो अफसर और किसान यूनियन एक साथ बैठे हैं। यही तो मोदी का संदेश है।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …