फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पांचाल क्षेत् फर्रुखाबाद छोटी काशी नगर मोहल्ला में प्राचीन शिव मंदिरों की अधिकता है पवित्र गंगा नदी के तट पर बस पंचल नगर त्रेता युग का शिव मंदिर श्री रामेश्वर कपिल महाभारत कालीन के मंदिर श्री पांडेश्वर नाथ मंदिर फर्रुखाबाद तामेश्वर नाथ मंदिर , कोतबाले श्वर, अर्ध नागेश्वर मंदिर ,गंगेश्वर नाथ मंदिर ,शिव मंदिर पुठरी, महाकाल मंदिर अंगूरी बाग, मनकामेश्वर मंदिर ,आदेश्वर मंदिर, हजारी बाबा मन्दिर में भक्तों ने प्रात काल से ही ब्रह्म मुहूर्त में सिद्ध योग के साथ चार पैहरों की पूजा अर्चना जला अभिषेक, रुद्राभिषेक किया हजारों भक्तों ने गंगाजल के द्वारा अभिषेक करके पुण्य लाभ प्राप्त किया सिंगी रामपुर से गंगाजल ले शिव भक्तों ने गाते बजाते हुए अपने शिव का अभिषेक किया उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, ग्वालियर, भिंडी, इटावा, शिकोहाबाद, तक के शिव भक्तों ने हजारों की संख्या में पैदल चलकर अभिषेक किया फर्रुखाबाद क्षेत्र बासी पांडेश्वर नाथ मंदिर में प्रातः काल से भक्तों ने पवित्र गंगाजल से भोलेनाथ का अभिषेक किया जो दिन रात सैकड़ो की संख्या में भीड़ लगी रही नगर में पुलिस प्रशासन द्वारा भीड़ नियंत्रण कर सराहनी कार्य किया पंडा बाग के प्रबंधक अनिल त्रिपाठी एवं मनीष मिश्रा द्वारा सीसीडी कैमरे द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पर नज़र रखी मंदिर में भीड़ को पंक्तिबद्ध कर व्यवस्था से सभी भक्तों ने दर्शन किए इस अवसर पर मंदिर तक रंगीली लाइटों एवं डिजिटल लाइटों से मंदिर की दिव्यता एवं भव्यता आकर्षण का केंद्र बना रहा मंदिर के पुजारी गोपाल शर्मा, राजेश शर्मा ,उमेश शर्मा ने भक्तों को महा आरती कर मंगलमय आशीर्वाद दिया आचार्य रामेंद्रनाथ मिश्रा ने बताया इस वर्ष शिवरात्रि सर्वयोग सिद्धि योग है चार पहरो की पूजा का मंगलमय विधान है जो उस वक्त सच्चे मन से आस्थाबान बनाकर शिव की उपासना दर्शन एवं साधना योग करेगा उसकी मनोकामना से शिव पूरी करेंगे ऐसा विधि ज्योतिष में आया है सभी के मंगलमय आशीर्वाद प्रदान किया शिव उपासना में जब तक भजन कीर्तन रुद्राभिषेक के चार पैर की पूजा अब माननीय रूप से पंचांग का विधान में पूजा अर्चना से भक्तों को कराई गई महाआरती दिव्या एवं भव्य श्रृंगार दर्शन एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम मध्य रात एवं ब्रह्म मुहूर्त तक चला रहा
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …