एफएसडीए द्वारा प्रतियोगिता एंव वालकथन का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) फूड सेफ्टी द्वारा आज गुरुवार को प्रतियोगिता एंव वालकथन का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व जिलाधिकारी वीके सिंह ने किया।
आपको बतादें कि खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन विभाग उ0प्र0 एंव भारतीय खाद्य संरक्षा एंव प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशन में ईट राइट क्रियेटविटी चेलेंज फेज 4 के अंतर्गत स्कूली छात्र- छात्राओं के मध्य सबसे पहले आज वालकथन का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व जिलाधिकारी वीके सिंह ने किया। वालकथन स्टेडियम से होकर जिला जेल चौराह होकर फिर स्टेडियम में समापन हुआ। जिसके बाद प्रतियोगिता रखा बालिका कालेज में हुई। जिसमें डीएम के निर्देशन में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एंव माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

1.पेटिंग/पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

  • प्रथम पुरस्कार प्राथमिक विद्यालय, अहरौड़ा की दीपिका रू0 1000
  • द्वितीय पुरस्कार प्राथमिक विद्यालय जवाहर लाल मान्टेसरी स्कूल की आरोही रू0 800
  • तृतीय पुरस्कार प्राथमिक विद्यालय, पतौंजा की गायत्री रू0 700

2.डिबेट प्रतियोगिता

  • प्रथम पुरस्कार कम्पोजिट विद्याालय, नूरपुर की खुशी शाक्य रू0 1000
  • द्वितीय पुरस्कार उच्च प्राथमिक विद्यालय, अताईपुर जदीद की वर्तिका रू0 800
  • तृतीय पुरस्कार उच्च प्राथमिक विद्यालय, रजीपुर की रिया सिंह रू0 700

3.स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता

  • प्रथम पुरस्कार राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज, राजेपुर की आराध्या रू0 1000
  • द्वितीय पुरस्कार मदन मोहन कनौडिया बालिका इण्टर काॅलेज की चेतना कुशवाहा रू0 800
  • तृतीय पुरस्कार गंगापार महात्मा गांधी इण्टर काॅलेज, राजेपुर की वैष्णो देवी रू0 700

4.भाषण प्रतियोगिता

  • प्रथम पुरस्कार आर0पी0 इण्टर काॅलेज, कमालगंज के श्याम दुबे रू0 1000
  • द्वितीय पुरस्कार मेजर शिव दयाल सिंह इण्टर काॅलेज, मोहम्मदाबाद के अनुज बाबू रू0 800
  • तृतीय पुरस्कार पं0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय इण्टर काॅलेज, रोशनाबाद की साल्वी गंगवार रू0 700

प्रतियोगिता के समापन पर जिलाधिकारी महोदय डा0 वी0के0 सिंह द्वारा विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रत्येक प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को रू0 1000 का नकद पुरस्कार, द्वितीय विजेता को रू0 800 का नकद पुरस्कार तथा तृतीय विजेता को रू0 700 का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस प्रकार कुल 12 विजेताओं को नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। विजेताओं के अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जिलाधिकारी महोदय के सभी प्रतिभागियों, अध्यापकों, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों को आर्शीवचन के साथ प्रतियोगिता का समापन हुआ।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *