होली पर्व के चलते एफएसडीए का छापा,50 किलोग्राम रंगीन कचरी नष्ट

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 लखनऊ व जिलाधिकारी, फर्रूखाबाद के आदेश के अनुपालन में आगामी होली पर्व के दौरान मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु अभियान में आज सहायक आयुक्त (खाद्य)-II/अभिहित अधिकारी सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देशन में एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण बिजेन्द्र कुमार, अरूण कुमार मिश्र एवं विमल कुमार द्वारा निम्न कार्यवाही सम्पादित की गयी।

  • बेवर रोड, मोहम्मदाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित अवधेश कुमार पुत्र दयाराम के खाद्य प्रतिष्ठान अवधेश किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ रंगीन कचरी का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया। नमूना संग्रह के उपरान्त शेष बची कुल 50 किलोग्राम रंगीन कचरी जिसका अनुमानित मूल्य रूपया 3000 हैं, को नियमानुसार सीज कर खाद्य कारोबार कर्ता की अभिरक्षा में दिया।
  • निकट पीएचसी जहानगंज, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित किशन प्रताप पुत्र रामरतन के खाद्य प्रतिष्ठान बालाजी मिष्ठान भण्डार से खाद्य पदार्थ छेना रसगुल्ला का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया। नमूना संग्रह के उपरान्त शेष बचे कुल 20 किलोग्राम छेना रसगुल्ला जिसका अनुमानित मूल्य रूपया 1600 हैं, को नियमानुसार नष्ट कराया गया।
  • आलूपुर, जहानगंज, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित नरेन्द्र सिंह राजपूत पुत्र जगदीश सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान माँ दुर्गा स्वीट हाउस से खाद्य पदार्थ रसगुल्ला का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया तथा प्रतिष्ठान में अत्यन्त गंदगी पाये जाने के कारण सुधार नोटिस निर्गत करने की संस्तुति की गयी।
  • संकिसा रोड, निकट आदर्श बाल विद्या मन्दिर बालिका इण्टर काॅलेज, मोहम्मदाबाद, जनपद फर्रूखाबाद पर स्थित इन्द्रपाल पुत्र रामकिशन के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ नमकीन का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
  • आलूपुर, जहानगंज, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित संजीव कुमार पुत्र सीताराम के खाद्य प्रतिष्ठान लोचन छेना भण्डार से खाद्य पदार्थ छेना मिठाई का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
  • कृष्ण बलराम नगर, संकिसा रोड, मोहम्मदाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित अजय बाबू पुत्र ध्रुव लाल के खाद्य प्रतिष्ठान कन्फेक्शनरी शाॅप से खाद्य पदार्थ कोकोनट मक्खन पेड़ा (ब्राण्ड अर्जुन), पैक्ड का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *