केजरीवाल की गिरफ्तारी की साजिश : सीबीआई-ईडी के जरिए विपक्ष को खत्म करना चाहती है भाजपा : आप

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  आप के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने का षडयंत्र रच रही है। इस कड़ी में उसने ईडी से नया समन भिजवाया है। इलेक्टोरल बांड के जरिये भाजपा का भ्रष्टाचार बाहर आ गया है। भाजपा को डर है कि कहीं इसे जनता समझ गई तो उसका 400 का नारा 40 में तब्दील हो जाएगा। इसीलिए भाजपा अब ईडी-सीबीआई से विपक्षी दलों के नेताओं को तेजी से गिरफ्तार कराने का प्लान बना रही है।
गोपाल राय ने मंगलवार पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात करते कहा कि अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अब भाजपा अपने षडयंत्र को आगे बढ़ा रही है। भाजपा प्रवक्ताओं के बयान के मुताबिक कोर्ट में एक अप्रैल को सुनवाई के बावजूद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए नई साजिश रची जा रही है। इसके तहत केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए नौवां समन जारी किया गया। उनका सवाल था कि समन के मामले में कोर्ट के फैसले का इंतजार करने का सब्र बीजेपी को क्यों नहीं हो रहा है?
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि सत्येंद्र जैन से जुड़ा मामला पूरी तरह से हवाला ऑपरेटरों के बयानों पर आधारित है, जिसमें अपराध की कोई भी रकम बरामद नहीं हुई है। इस मामले में सत्येंद्र जैन जेल में बंद हैं, जबकि हवाला ऑपरेटर खुलेआम घूम रहे हैं। आतिशी ने इस पूरे मामले को आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता में रुकावट डालने के लिए एक राजनीतिक साजिश करार दिया है। मीडिया से बात करते हुए आतिशी ने कहा कि सत्येंद्र जैन को एक कंपनी के निर्णय के लिए गिरफ्तार किया गया है, जिसमें न तो वह निदेशक थे, न अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता और न ही शेयरधारक थे। ऐसे में वो कंपनी के किसी भी निर्णय के लिए बिल्कुल भी जिम्मेदार नहीं थे। इसलिए कानून के अनुसार, अगर कंपनी ने कोई निर्णय लिया है तो सत्येंद्र जैन और उनके परिवार का कोई भी सदस्य कानूनी रूप से उत्तरदायी नहीं हो सकता है।

Check Also

प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव

प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *