पीएम मोदी ने गाजियाबाद में किया रोड शो, लगे ‘जय श्री राम’ के नारे

नई दिल्ली।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां जोर- शोर से तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार यानि आज सहारनपुर में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रोड शो किया, जहां भारी संख्या में बीजेपी समर्थक शामिल हुए।
गाजियाबाद में पीएम मोदी के रोड शो में बड़ी संख्या में समर्थक इकट्ठा हुए। साथ ही उनके हाथ में बीजेपी के झंडे थे और ‘जय श्री राम’ के नारे लग रहे थे। बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, वीके सिंह और यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भी मौजूद थे। वहीं गाजियाबाद के बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग भी मौजूद रहे। पीएम मोदी का ये रोड शो करीब डेढ़ किलोमीटर का रहा। रोड शो के दौरान पीएम मोदी भगवा कलर की खुली गाड़ी में खड़े नजर आए। रोड शो में लोग प्रधानमंत्री के साथ तस्वीर लेने के लिए उत्सुक नजर आए। इस दौरान उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में लगभग 15.34 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं। 80 लोकसभा सीटों वाला राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य, जहां 19 अप्रैल से सात चरणों में चुनाव होंगे।

Check Also

प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव

प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *