इण्डिया गठबंधन की संयुक्त बैठक में प्रत्याशी को जिताने का संकल्प

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी 13 मई को फर्रुखाबाद में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले आज इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी डा0 नवल किशोर द्वारा इण्डिया गठबंधन की जसमई स्थित बने केन्द्रीय कार्यालय पर संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। जहां गठबंधन में शामिल सभी दलों ने एक सुर में प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया।
आपको बतादें कि आज इण्डिया गठबंधन से चुने गये सपा प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य के समक्ष इण्डिया गठबंधन की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें गठबंधन में शामिल दल कांग्रेस,आम आदमी पार्टी व महानदल समेत कई दलों के नेताओं ने सपा प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य को जिताने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल यादव ने कहा कि जनता भाजपा के झूठे वादों में अब नहीं आएगी। आप जिलाध्यक्ष नीरज प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा ईडी का डर दिखाकर राजनीति करने पर अमादा है।

कांग्रेस के प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी अनूप वर्मा ने कहा कि इंडिया गठबंधन दमदारी से डॉ. नवल किशोर शाक्य को चुनाव लड़ाएगा। एक सवाल के जवाब में प्रत्याशी डॉ. नवल किशोर शाक्य ने कहा कि पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद उनके बड़े भाई हैं। उनसे भेंटकर वह आशीर्वाद भी ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो वह जनपद में सबसे पहले रोजगार के साधन उपलब्ध कराएंगे। 23 साल से बंद पड़ी कंपिल कताई मिल चालू कराने का प्रयास करेंगे। सांसद का मिलने वाला वेतन गरीब बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करुंगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक अजीत कठेरिया, कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मनोज गंगवार, पूर्व जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा, विवेक यादव, नदीम अहमद फारुकी, इलियास मंसूरी, महान दल जिलाध्यक्ष कैप्टन प्रभात वर्मा, जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र शाक्य व पूर्व प्रधान मिथुन शाक्य आदि रहे।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *