फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडीए के अधिकारियों ने आज एफएसडब्लू वाहन द्वारा छापेमारी करते हुए 38 नमूनों जांच की। जिसमें तीन नमूने फेल पाये गये।
आपको बतादें कि आज एफएसडब्लू वाहन द्वारा एफएसडीए के अधिकारी गुलाब सिंह व अरुण कुमार मिश्र ने संकिसा रोड मोहम्मदाबाद में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान उन्होने 38 नमूने जॉचें। जिसमें मौके पर 35 नमूने पास हुए। जबकि तीन नमूने फेल हुए।
