फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये गये अभियान को सफल बनाते हुए एसओजी प्रभारी ने राजेपुर पुलिस की सहायता से 15 हजार का ईनामी अपराधी गिरफ्तार किया है। जिसे जेल भेज दिया है।
एसओजी प्रभारी बलराज भाटी ने बताया कि 15 हजार का ईनामी अपराधी रामनरेश पुत्र जयपाल सिंह निवासी भरखा थाना राजेपुर को आज राजेपुर पुलिस की सहायता से चाचूपुर तिराहे से गिरफ्तार किया है। इसके विरुद्ध संगीन धाराओं में थाना राजेपुर में अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
