कन्नौज : भूमि पर कब्जे की शिकायत मिले तो टीम और पुलिस भेजकर कराए तत्काल कार्यवाही : डीएम

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्दर सुनिश्चित करते हुए गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए| अधिकारी समय से समाधान दिवस में उपस्थित हों, अंतिम चेतावनी। गुणवत्ता में कमी मिलने पर संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। यह निर्देश आज जिलाधिकारी  राकेश कुमार मिश्र ने तहसील  सदर सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर राजस्व, कृषि, राशन, आदि विभागों से सम्बंधित शिकायतों की सुनवाई करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को दिए | उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता परक किया जाये| फर्जी निस्तारण किसी भी दशा में न किया जाए| जिलाधिकारी जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता रिंकी देवी पत्नि अखिलेश निवासी पठकाना कन्नौज द्वारा काशीराम आवास दिलाये जाने की मांग पर उन्होंने परियोजना अधिकारी डूडा को आवश्यक कार्यवाही करते हुए पात्र पाए जाने की दशा में लाभ तत्काल दिलाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतकर्ता धर्मपाल पुत्र श्री अशर्फीलाल निवासी कुतलूपुर मकरंदनगर द्वारा रुकी हुई विकलांग पेंशन दिलाए जाने के संबंध में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देश दिए जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा बताया गया कि लाभार्थी के पेंशन दिए गए खाते में नियमित प्रेषित हो रही है एवं दिसंबर के अंतिम सप्ताह में वित्तीय वर्ष 2021 व 22 की तृतीय किस्त की धनराशि रुपया 2000 प्रेषित की जा चुकी है। शिकायतकर्ता राजोल पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम निवासी ग्राम तारमऊगढ़ी, शिकायतकर्ता केश कुमारी पत्नी राम रतन निवासी गंगागंज मोहल्ला मेहंदीपुर कन्नौज, शिकायतकर्ता सुशीला देवी पत्नी स्वर्गीय बाबूराम निवासी ग्राम भवानीपुर प्रताप पोस्ट अनौगी कन्नौज द्वारा पट्टा शुदा आराजी पर पैमाइश कराये जाने की मांग पर उन्होंने तहसीलदार सदर को संबंधित शिकायतों को संज्ञान में रखते हुए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतकर्ता राजा राम पुत्र मोहकम निवासी ग्राम चौधरिया पुर बांगर द्वारा रितुकाला कन्नौज के निवासी कल्लू बजाकर पुत्र इकराम द्वारा आराजी पर अवैध कब्जा एवं जबरिया खेत को जोते जाने के साथ ही विरोध करने पर गाली गलौज व मारपीट करने की शिकायत पर संबंधित प्रकरण चकबंदी से संबंधित होने की दशा में एआईजी स्टांप सहायक चकबंदी अधिकारी संबंधित राजस्व निरीक्षक,लेखपाल व पुलिस बल के साथ संबंधित के विरुद्ध भूमाफिया व गुंडा एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही किये जाने एवं संबंधित को शीघ्र कब्जा दिलाये जाने के निर्देश दिये।इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविंद कुमार ने भी पुलिस विभाग से सम्बंधित शिकायतों की सुनवाई करते हुए पुलिस अधिकारियों को नियमानुसार शिकायतों का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए |  सम्पूर्ण समाधान दिवस पर राजस्व की 26, पुलिस 07, विकास 10, विद्युत 02, समाज कल्याण 01, डूडा 05, पूर्ति 03, एल0डी0एम0 01, नगर पालिका कन्नौज 01, कृषि 04, लोक निर्माण विभाग 01, सर्वे 01 एवं स्वास्थ्य विभाग की 01 कुल 63 शिकायतें प्राप्त हुयीं तथा 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया | उपजिलाधिकारी सदर उमा कांत तिवारी, तहसीलदार श्री राम शंकर, नायब तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह सहित अन्य संवंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *