बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एक होटल में रात के वक्त पुलिस ने छापेमारी की। यहां ठहरे सपा नेताओं के कमरों की तलाशी ली। हालांकि, पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा। इस कार्रवाई को लेकर सपा नेताओं ने पार्टी के लोगों को परेशान करने के पुलिस पर आरोप लगाए हैं।
शहर के आशा गार्डेन होटल में बीती रात पुलिस ने उस वक्त छापेमारी कर दी, जब वहां ठहरे कुछ बाहरी नेताओं से मिलने के लिए स्थानीय सपा नेता होटल में पहुंचे थे। कुछ ही देर में सीओ सिटी कमलेश कुमार और कोतवाली प्रभारी दिग्विजय सिंह फोर्स के साथ होटल में पहुंच गए। पुलिस फोर्स को अचानक आया देखकर सपा नेताओं में खलबली मच गई।
यहां नेताओं को कमरे से बाहर निकालकर पुलिस कर्मियों ने तलाशी ली। अलमारी, रैक और गद्दे हटाकर कमरों को चेक किया गया हालांकि तलाशी के दौरान पुलिस टीम को कुछ भी हाथ नहीं लगा। तलाशी लेने के बाद पुलिस टीम वापस लौट गई तब सपा नेताओं ने राहत की सांस ली।
समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन ने बताया कि चुनाव के समय पुलिस सपा नेताओं को परेशान करने का काम कर रही है। ये सब पुलिस अधिकारियों ने भाजपा नेताओं के इशारे पर किया हालांकि पुलिस को होटल के कमरों से कुछ भी नहीं मिला, जिसके बाद वह लोग वापस चले गए। उधर इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चुनाव के समय संदिग्धों की तलाशी के लिए रूटीन चेकिंग की गई है, जोकि आगे भी जारी रहेगी।