बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा में अचानक लगी आग से अंदर रखी नकदी, कम्यूटर्स और फर्नीचर के साथ साथ फाईले सब कुछ जल कर खाक हो गया। संदिग्ध अवस्था मे अचानक बंद बैक मे आग लग गई। आग देखकर ग्रामीणो में हडकंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाडियों ने आग पर काबू पाया।
थाना ठठिया के पट्टी गांव मे यूनियन बैंक है। रविवार को अवकाश के चलते बैंक बंद थी। करीब दस बजे बैंक से अचानक धुंआ निकलने लगा। जिसे देखकर ग्रामीणों मे हडकंप मच गया। आग ने थोडी देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें उठती देख लोगों ने पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आसपास के निजी संसाधनों से आग बुझाने की कोशिश करने लगी। थोड़ी देर में आई दमकल की एक गाड़ी आग बुझाने में नाकाम साबित हुई तो दो गाड़ियां और बुलाई गई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आग से लाखों रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है। शाखा प्रबंधक कौशल कुमार ने बताया कि बैंक मे जहां तक शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। आग से बैंक मे लगे कंप्यूटर, फर्नीचर जलकर नष्ट हो गया।