कन्नौज : मतदान ड्यूटी कार्मिक और  पत्रकार मतदाताओं ने किया मतदान

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 42 कन्नौज संसदीय क्षेत्र के आवश्यक सेवा श्रेणी के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान  करने के लिए मतदाता सुविधा केंद्र, कलेक्ट्रेट मेन हॉल में बनाया गया है। आज 07मई को एसेंशियल सर्विस के अंतर्गत आने वाले 8 पत्रकार मतदाताओं ने डाक मतपत्र से मतदान किया। शेष एसेंशियल सर्विस के मतदाता दिनांक 08 व  09 को मतदान कर सकेंगे l

उल्लेखनीय है कि इस बार भारत निर्वाचन आयोग ने एसेंशियल सर्विस के मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा प्रदान की है जिसमें पत्रकारों द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया l पत्रकारों का कहना है कि आयोग द्वारा दी गयी सुविधा सराहनीय है l अधिकतर आवश्यक सेवा में लगे कार्मिक मतदान दिवस के दिन मीडिया कवरेज के कारण कुछ पत्रकार मतदान करने से वंचित रह जाते थे जिसकी पीड़ा आयोग ने समझी और पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने हेतु सुविधा प्रदान की l

इसी क्रम सेंट जेवियर्स स्कूल, पुलिस लाइन कन्नौज में दो पालियों में आयोजित मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में डयूटी पर लगे मतदान कार्मिको के द्वारा सेंट जेवियर्स स्कूल में बनें मतदाता सुविधा केन्द्र पर डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार विधानसभा 198-कन्नौज मे 50, 196-छिबरामऊ में 52, 197-तिर्वा में 78 एवं अन्य जनपद में कार्यरत जनपद के मतदाता 22 कुल 202 कार्मिकों ने मतदान किया। जनपद में डयूटी पर लगाये गये आज तक कुल 609 कार्मिकों को ई0डी0सी0 चुनाव डयूटी प्रमाणपत्र वितरित किये गये। इससे मतदान डयूटी पर लगे कार्मिक जिस मतदेय स्थल पर तैनात होगें, उसी मतदेय स्थल पर अपना वोट डाल सकेगें। 

Check Also

कन्नौज : बहुचर्चित रेप काण्ड की सह आरोपी पूजा की जमानत याचिका खारिज

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) चर्चित रेप कांड की सह आरोपी की गैंगस्टर एक्ट में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *