सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने भाजपा पर लगाये पाल समाज के उत्पीड़न के गंभीर आरोप

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते आज सपा प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य के समर्थन में नवनियुक्त सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मैनपुरी में पाल समाज से मारपीट को संज्ञान में लेते हुए भाजपा को घेरते हुए पाल समाज के उत्पीड़न के आरोप लगाये।
आपको बतादें कि सोमवार को जिले में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। जिसके लिए सपा प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य चुनावी मैदान में उतर कर जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं। वहीं जिले में लगातार शीर्ष नेताओं का आवागमन लगा हुआ है पहले चाचा शिवपाल यादव फिर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और अब नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल फर्रुखाबाद आये।
प्रदेश अध्यक्ष ढ़िलावल स्थित सपा प्रत्याशी के केन्द्रीय कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होने सपा प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य,सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव व मीडिया प्रभारी विवेक यादव की मौजूदगी में प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होने सबसे पहले मैनपुरी में पाल समाज से मारपीट को संज्ञान में लेते हुए भाजपा को घेरा और गंभीर आरोप लगाये। जिसके बाद उन्होने केजरीवाल की जमानत को लेकर बात कही। जिसमें उन्होने कहा कि केजरीवाल को जमानत न्यायालय से मिली है जिससे देश में इंडिया गठबंधन में जर्बदस्त उत्साह का माहोल है। मणिपुर में महिला को निर्वस्त्र किया गया। देश का संविधान और बाबा साहब का संविधान खतरे में है।
इस अवसर पर राघव दत्त मिश्रा,जितेन्द्र यादव सिरौली,पूर्व विधायक विजय सिंह के बेटे बिक्की,उर्मिला राजपूत आदि सहित कई नेता मौजूद रहे।

Check Also

आम आदमी पार्टी ने की अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो)  राजस्थान में आम आदमी पार्टी की अजमेर इकाई की ओर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *