फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जनपद में होने जा रहे देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक लोकसभा चुनाव से तीन दिन पहले जिले में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए जिले की कंपिल पुलिस ने भारी मात्रा में शस्त्रों को जब्त किया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।
एसपी ने बताया कि आज थाना कंपिल पुलिस ने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अवैध शस्त्रों का निर्माण करने वाले दो अभियुक्तों जनपद कासगंज के भरगैन निवासी बृजेश शर्मा पुत्र पोखपाल शर्मा व इसी जिले के सिकंदरपुर नरदोली निवासी जयवीर जाटव को गिरफ्तार किया है। पुलिस अभियुक्तों के पास से गिरफ्तारी के दौरान 9 देशी तंमचा,1 पोनिया,1 देशी रायफल,2 जिंदा कारतूस,1 खोखा कारतूस,1 मिस कारतूस 315 बोर बरामद हुए,2 तंमचा 32,4 तंमचा 12 बोर के साथ 8 अर्धनिर्मित तंमचे व नाल व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए।
Check Also
कन्नौज : कांग्रसियों ने धूमधाम से मनाई नेहरू की 135वीं जयंती
बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज जिला कांग्रेस कार्यालय मकरंद नगर में जिला अध्यक्ष दिनेश …