नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) देश में अब तक तीन चरणों में 284 सीटों पर लोकसभा चुनाव हो चुका है। देशभर में आज यानी शनिवार को चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है। चौथे चरण में 10 राज्यों में 96 सीटों पर 13 मई को मतदान होना है। इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं। चौथे चरण में 1717 प्रत्याशी मैदान में हैं।
चौथे चरण में आंध्र प्रदेश (25) और तेलंगाना (17) की सभी सीटों पर चुनाव होगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश 13, बिहार 5, जम्मू-कश्मीर 1, झारखंड 4, मध्य प्रदेश 8, महाराष्ट्र 11, उड़ीसा 4, पश्चिम बंगाल 8 सीटों पर मतदान होगा।
Check Also
महाराष्ट्र के परभणी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी : हिंसा में पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज परभणी …