आप एक विचार जिसे तोडना असम्भव : केजरीवाल

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया, लेकिन आप एक विचार है जिसे तोड़ना असंभव है। अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पार्टी के सभी पार्षदों के साथ बैठक कर कहा, भाजपा वालों ने आप के विधायकों-पार्षदों को तोड़कर दिल्ली और निगम की सरकार गिराने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया, लेकिन वह नाकाम रहे। हमारे एक भी विधायक-पार्षद नहीं टूटे। आम आदमी पार्टी केवल एक पार्टी ही नहीं, बल्कि एक परिवार और विचार है, जिसे तोड़ना असंभव है। हमारे काम की वजह से ही लोग हमें प्यार और इज्जत करते हैं। जिस मकसद से उन्होंने हमें जेल में डाला था, उसका बिल्कुल उल्टा हो गया।
उन्होंने कहा, इन्होंने हमारे कई लोगों को तोड़ने की कोशिश की लेकिन कोई नहीं टूटा। आप लोगों ने पूरे देश के अंदर मिसाल खड़ी कर दी। पूरे देश में लोग कह रहे हैं कि दूसरी पार्टी वाले तो बड़ी आसानी से टूट जाते हैं, लेकिन हमारे लोग पूरी कोशिश के बावजूद न पैसे से बिकते हैं और न ही ईडी के डर से टूटते हैं। हमारे लोगों को कोई तोड़ ही नहीं सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन महीने पहले तक यही लगता था कि भाजपा की तो 400 से ज्यादा ही सीटें आएंगी लेकिन अचानक इतनी सारी घटनाएं घट गईं। आज देश में इस बात की शर्त नहीं लग रही कि इनकी 400 सीट आएंगी, बल्कि शर्त इस बात की लग रही है कि 250 सीट भी आएंगी कि नहीं आएंगी। यह चमत्कार है। केजरीवाल ने कहा प्रधानमंत्री ने उनके और आम आदमी पार्टी के खिलाफ पता नहीं कौन सी दुश्मनी पाल रखी है। वह आम आदमी पार्टी को कुचलना चाहते हैं लेकिन भगवान तो उनके साथ है।
इस दौरान ‘आप’ के राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि अगर आप सारे लोग अपने बूथ को जिताकर ले आते हैं, तो प्रत्याशी अपने आप जीत जाएंगे। आप सभी बूथ स्तर पर मजबूती से जनसंपर्क करें। सभी लोग अच्छा काम कर रहे है, लेकिन हम और अच्छा कर सकते हैं। अब अपने बूथ को जिताने की जिम्मेदारी आपकी है। परिस्थितियां अलग हो सकती है। छोटी- छोटी दिक्कतें हो सकती है लेकिन हम सबको मिलकर एक-एक बूथ पर काम करना है और जिताना है।

Check Also

परीक्षा फॉर्म पर जीएसटी लगाकर बेराजगार युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़क रही भाजपा सरकार : प्रियंका गांधी

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने परीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *