राजा भैया का बडा ऐलान : किसी भी दल को समर्थन नहीं,भाजपा को बड़ा झटका

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  यूपी में जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया राजा भैया ने लोकसभा चुनाव में किसी भी दल को समर्थन न देने का ऐलान किया है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वो अपने विवेक और अपनी पसंद से मतदान करें। इस ऐलान से पहले कौशांबी से बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद विनोद सोनकर व केंद्रीय मंत्री संजीव बलियान ने बेंती में कुंडा कोठी पहुंचकर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से मुलाकात की थीं
राजा भैया और बीजेपी नेताओं के साथ मुलाकात की तस्वीर जैसे ही सामने आई लोकसभा सीट के चुनावी समीकरण बदलने की चर्चा शुरू हो गई थी।
कौशांबी लोकसभा सीट का चुनावी समीकरण यहां की तीन विधानसभा सिराथू, मंझनपुर व चायल के अलावा प्रतापगढ़ की 2 विधानसभा बाबागंज व कुंडा तय करती है। यही वजह है कि बालियान और सोनकर राजा भैया से मिलने पहुंचने थे, मुलाकात के बाद राजा भैया ने ऐलान कर एक तरह से बीजेपी को भी झटका देने का काम किया है।
आंकड़ों के मुताबिक बाबागंज की 326171 व कुंडा के 364472 वोटर लोकसभा की सीट पर खासा प्रभाव डालते हैं। बाबागंज व कुंडा विधानसभा का सियासी गणित विधायक व बाहुबली राजा भैया के सियासी दांव-पेंच पर निर्भर करती है। कौशांबी निर्वाचन क्षेत्र में इस बार 1904466 पात्र मतदाता हैं। जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1009841 पुरुष और 894459 महिलाएं और 166 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।

Check Also

कन्नौज: एडीजी और डीआईजी ने परखी महादेवी घाट की सुरक्षा व्यवस्था

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन व उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र द्वारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *