बैंक कर्मी निकला केजरीवाल के खिलाफ धमकी भरा मैसेज लिखने वाला अंकित गोयल,गिरफ्तार

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मेट्रो स्टेशन पर धमकी भरा संदेश लिखने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान अंकित गोयल (33) के रूप में हुई है,जो बैंक में कर्मचारी है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, हमने इस घटना का सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिया है, जिसमें उसे मेट्रो स्टेशन की दीवार पर लिखते हुए देखा जा सकता है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जगह की पुष्टि की गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार मेट्रो स्टेशनों के अंदर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ धमकी भरा संदेश लिखने की घटना में सोमवार को दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।
इस बीच आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि तीन मेट्रो स्टेशनों – राजीव चैक, पटेल चैक और पटेल नगर में ऐसे संदेश लिखे पाए गए। आप ने इसके पीछे भाजपा का हाथ बताया है।

Check Also

सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्यवाही को बताया असंवैधानिक, अफसर जज नहीं बन सकते,सरकार को लगाई कडी फटकार

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भाजपा सरकारों की बुलडोज़र कार्रवाई को लेकर चर्चा तेज़ हैं। सुप्रीम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *