मोदी सत्ता में लौटे तो खत्म हो जाएगी धर्म और विचार की स्वतंत्रता : ममता बनर्जी

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चैतरफा हमला बोलते हुए मंगलवार को उन्हें निरंकुश और गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में दंगे कराने वाला बताया और प्रधानमंत्री के इस बयान को झूठ बताया कि वह दिल्ली से चक्रवात रेमल की निगरानी कर रहे थे। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि अगर नरेंद्र मोदी सत्ता में लौटे तो धर्म और विचार की स्वतंत्रता नहीं रहेगी। उन्होंने एक जनसभा में कहा, मोदी इतने निरंकुश हैं कि अगर दोबारा चुने गए तो वह कोई चुनाव नहीं होने देंगे। धर्म और विचार की कोई स्वतंत्रता नहीं होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कई प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया है लेकिन मोदी जैसा कोई नहीं देखा। उन्होंने कहा, देश को ऐसे प्रधानमंत्री की जरूरत नहीं है और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। वह कुछ ही दिनों में पूर्व प्रधानमंत्री बन जाएंगे।’ उन्होंने संकेत दिया कि भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए लोकसभा चुनाव हार जाएगा। उन्होंने कहा कि अब हर कोई कह रहा है कि देश में राजनीतिक हवा की दिशा बदल रही है। उन्होंने यह दावा करने के लिए नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा कि वह दिल्ली से चक्रवात रेमल की निगरानी कर रहे थे। टीएमसी अध्यक्ष ने कहा, क्या एक पीएम को इतना झूठ बोलना शोभा देता है? झूठ बोलना किसी का भी संवैधानिक अधिकार नहीं है। मैं उनसे आग्रह करती हूं कि उन्होंने जो कहा उस पर दोबारा विचार करें।

ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री द्वारा चक्रवात के बाद केंद्र सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करने पर उन्हें फटकार लगाई कि यह राज्य सरकार है जो एनडीआरएफ के प्रयासों का खर्च वहन करती है। उन्होंने 2002 के गुजरात दंगों का जिक्र करते हुए कहा, गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने दंगे कराए। देश के प्रधानमंत्री बनने से पहले वह देश को नहीं जानते थे। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा की कथित टिप्पणी कि मोदी देवताओं के राजा हैं पर चुटकी लेते हुए कहा, किसी और ने कहा कि जगन्नाथ देव मोदी के भक्त है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, अगर ऐसा मामला है तो किसी देवता को राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए और इसके बजाय उसे मंदिर में रहना चाहिए।

Check Also

ग्रामीण भारत में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा लागू करने में बाधाएँ

-प्रियंका सौरभ नई दिल्ली (आवाज न्यूज ब्यूरो) ग्रामीण भारत में स्वास्थ्य सेवा एक निरंतर संघर्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *