लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी 1 जून को होने वाले मतदान के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है, जहां ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर चुनावी मैदान में लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं तो वहीं उनके पार्टी से दो दर्जन से अधिक पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ दिया है। ओमप्रकाश राजभर के बागी नेताओं के साथ दूसरी पार्टी ज्वाइन कर लिया है।
ओम प्रकाश राजभर के राष्ट्रीय प्रवक्ता सहित 2 दर्जन भर कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा देने का काम किया है। वहीं पार्टी से इस्तीफा देकर उन्होंने ओम प्रकाश राजभर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री ओमप्रकाश राजभर कार्यकर्ताओं की कोई बात नहीं सुनी जाती है। ओम प्रकाश राजभर कार्यकर्ताओं से लोगों को गाली दिलवाने का काम करते हैं। राजभर समाज के लोगों को अपने तरफ करने के लिए ओमप्रकाश राजभर कार्यकर्ताओं से गाली दिलवाते हैं और बड़े लोगों को गाली दिवाकर छोटे लोगों को अपने ओर करने का काम करते हैं।
ओमप्रकाश राजभर की पार्टी से कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है और गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद ओमप्रकाश राजभर की पार्टी में बगावत देखने को मिल रहे हैं। वहीं पार्टी छोड़ने वाले सुभाष यादव ने बताया कि मैं सुभासपा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर नियुक्त था, जिसको मैने तीन दिन पहले पत्र देकर छोड़ दिया है।
गौरतलब हो कि गत दिनों पहले ही मीडिया में सुभाष यादव की तरफ से सुभासपा का पक्ष रखते हुए देखा गया था। वहीं पूर्व में ओमप्रकाश की पार्टी छोड़ चुके उनके जिला अध्यक्ष रहे रामजीत राजभर ने कहा कि यह तो होना ही था। सुभाष यादव हम लोगों की पार्टी सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी जिसे हमने ओम प्रकाश राजभर से अलग होकर बनाया है, जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर उर्फ कटप्पा हैं। सुभाष यादव उसके अब राष्ट्रीय प्रवक्ता होंगे।
Check Also
कन्नौज: एडीजी और डीआईजी ने परखी महादेवी घाट की सुरक्षा व्यवस्था
बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन व उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र द्वारा …