केजरीवाल की जमानत याचिका को लेकर ईडी पर आतिशी का हमला

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की 7 दिन की जमानत याचिका बढ़ाने को लेकर ईडी से सवालो का प्रहार किया है और कहा कि ये वही ईडी है जिसने शरथ रेड्डी और राघव मँगुटा को पीठ दर्द होने पर ही इन्हें परमानेंट वेल देते हैं।
जबकि केजरीवाल जी हार्ट,किडनी के चेकअप और कैंसर के पीईटी टेस्ट के लिए 7 दिन की अंतरिम जमानत माँग रहे हैं तो ईडी और मोदी के वकील इसका विरोध कर रहे हैं।
साथ ही आतिशी ने ये भी कहा कि जब अरविन्द केजरीवाल ईडी की न्यायिक हिरासत में थे, तो उनका 7 किलो वजन काम हो गया था। अचानक वजन में कमी आना उनकी हेल्थ को प्रभावित कर सकता है और शायद चिंता का विषय भी बन सकता है। आतिशी ने कहा कि केवल इन्हीं को देखते हुए, केजरीवाल को 7 दिन बढ़ाने की जमानत याचिका दायर की है, इसमें कोई राजनयिक मंशा नहीं है।

Check Also

राहुल गांधी ने मोदी और चुनाव आयोग पर लगाए सनसनीखेज आरोप,बोले : चुनाव आयोग ने “समझौता” कर लिया

‘‘अमेरिका के बोस्टन में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए बोले राहुल गांधी‘‘नई दिल्ली।(आवाज न्यूज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *