नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की 7 दिन की जमानत याचिका बढ़ाने को लेकर ईडी से सवालो का प्रहार किया है और कहा कि ये वही ईडी है जिसने शरथ रेड्डी और राघव मँगुटा को पीठ दर्द होने पर ही इन्हें परमानेंट वेल देते हैं।
जबकि केजरीवाल जी हार्ट,किडनी के चेकअप और कैंसर के पीईटी टेस्ट के लिए 7 दिन की अंतरिम जमानत माँग रहे हैं तो ईडी और मोदी के वकील इसका विरोध कर रहे हैं।
साथ ही आतिशी ने ये भी कहा कि जब अरविन्द केजरीवाल ईडी की न्यायिक हिरासत में थे, तो उनका 7 किलो वजन काम हो गया था। अचानक वजन में कमी आना उनकी हेल्थ को प्रभावित कर सकता है और शायद चिंता का विषय भी बन सकता है। आतिशी ने कहा कि केवल इन्हीं को देखते हुए, केजरीवाल को 7 दिन बढ़ाने की जमानत याचिका दायर की है, इसमें कोई राजनयिक मंशा नहीं है।
Check Also
पीएम नरेन्द्र मोदी को लगता है कि मेरे पास संविधान की कोरी प्रति है, क्योंकि उन्होंने इसे कभी पढ़ा ही नहीं : राहुल गांधी
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री …