सर्वसम्मति से चुना जाएगा ‘इंडिया’ गठबंधन का प्रधानमंत्री,4 जून को केन्द्र में बनेगी सरकार : खडगे

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विश्वास व्यक्त किया है कि 4 जून के चुनाव परिणाम में ‘इंडिया’ गठबंधन की जीत हो रही है और ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता बैठकर सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री चुनेंगे। खड़गे ने गुरुवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि 4 जून को परिणाम ‘इंडिया’ गठबंधन के पक्ष में आएंगे और देश में नई, स्थाई तथा मजबूत सरकार बनेगी और विपक्षी दलों की गठबंधन सरकार जनता के हितों के लिए काम करेगी।
एक जून को होने वाली ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं के बैठक के एजेंडे संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बैठक चुनाव परिणाम को लेकर होगी कि उस दिन किस तरह से सतर्क रहना है और किन-किन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए तैयारी करनी है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसी मुद्दे पर कहा कि बैठक में 17 सी फॉर्म तथा चुनाव परिणाम के दिन की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस सतर्क है और अपने सभी पोलिंग एजेंट से मतगणना के दिन फॉर्म 17 सी का डेटा मिलान के बाद ही मतगणना शुरू करवाने के लिए कह दिया है। ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं के साथ इसी बारे में 1 जून को विचार किया जाना है।

Check Also

राहुल गांधी ने मोदी और चुनाव आयोग पर लगाए सनसनीखेज आरोप,बोले : चुनाव आयोग ने “समझौता” कर लिया

‘‘अमेरिका के बोस्टन में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए बोले राहुल गांधी‘‘नई दिल्ली।(आवाज न्यूज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *