फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सीपी इंटरनेशनल स्कूल फर्रुखाबाद में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। सभी छात्रों ने अपने घरों , बगीचों , छतों , गमलों इत्यादि में सुविधानुसार पेड़ लगाने,सफाई करने , जल देने आदि का कार्य किया। कुछ छात्र जगह के अभाव में वृक्षारोपण नहीं कर सके तो उन्होंने पोस्टर, बैनर बनाकर वृक्षों को बचाने का संदेश दिया। विद्यालय के आवासीय शिक्षकों एवम स्टॉफ के अराध्या , आयुष अध्यन, काया , तृषा आदि बच्चों ने विद्यालय में वृक्षारोपण किया , पेड़ों में पानी लगाया तथा उनकी साफ सफाई की।
सीपी विद्यालय समूह की निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने अपने संदेश में बताया कि प्रदूषण इस तरह बढ़ रहा है यदि हम लोगों ने वृक्ष नहीं लगाए तो भविष्य में जीवन संभव नहीं हो पाएगा अतः हर मनुष्य को अपने जीवन में पेड़ों को लगाते रहना चाहिए और जो लोग लगा नहीं सकते उन्हें पेड़ लगाने वालों का सहयोग करना चाहिए ।
उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने कहा वृक्ष प्राणी के प्राण हैं । जिस प्रकार से हम लोग अपनी दैनिक क्रियाओं में व्यस्त रहते हैं उसी प्रकार से प्रतिदिन थोड़ा समय वृक्षों को भी देना चाहिए।
प्रधानाचार्य श्री संजय बिष्ट ने बताया कि पेड़ लगाना एवं उनकी सेवा करना सदा से पुण्य का कार्य माना गया है वृक्ष हम मनुष्यों से कहीं भी अधिक परोपकारी भी होते हैं अतः हम सभी को प्रति वर्ष कमसे कम एक पेड़ लगाने का संकल्प अवश्य लेना चाहिए तथा वृक्षों को काटने से रोकना चाहिए। क्योंकि वृक्ष आने वाली पीढ़ी का जीवन है, धन है , स्वस्थ मन है, स्वस्थ तन है।
हेड मिस्ट्रेस संदीप कुमार ने बताया पेड़ों की सेवा अपनी संतति के समान करनी चाहिए।
इस अवसर पर देवानंद राजपूत, श्रवण कुमार मिश्र एवम गुरुदेव आदि ने भी वृक्षारोपण का कार्य किया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …