कगंना रनौत थप्पड कांड : सीआईएसएफ कांस्टेबल के समर्थन में उतरे किसान, दी बड़ी चेतानवी

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने का मामला गरमा गया है। कंगना को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर के समर्थन में पंजाब के किसान संगठन उतर आए हैं। किसान नेताओं ने किसान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया है कि वे इस मामले में डीजीपी पंजाब गौरव यादव से मिलेंगे। किसानों ने कहा कि वे डीजीपी से मिलेंगे और मांग करेंगे कि महिला कांस्टेबल के साथ अन्याय न हो। वहीं 9 जून को किसान संगठन मोहाली में गुरुद्वारा अंब साहिब से एसएसपी ऑफिस तक इंसाफ मार्च निकालेंगे।
दल्लेवाल ने कहा कि भाजपा नेता ने चैनल पर उनके साथ हुई बहस में माना है कि विवाद असल में मोबाइल और पर्स की चेकिंग को लेकर था, लेकिन कंगना सांसद होने के नाते चेकिंग के लिए सामान निकालकर खुद को वीआईपी समझ रही थीं। ऐसे में मुझे लगता है कि लड़की की कोई गलती नहीं है। उसने अपना फर्ज निभाया है। यही झगड़े की वजह है। इसके अलावा जिस तरह से कंगना ने पंजाब में आतंकवाद को लेकर बयान दिया है। उसने पंजाब को लेकर जहर उगला है। पंजाब में ऐसा कुछ नहीं है।
किसान नेता दल्लेवाल ने कहा कि पिछले चुनाव में ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा के 236 सांसद जीते थे, लेकिन इस बार 73 सांसद हार गए, जबकि 165 रह गए। किसान और मजदूर के साथ जो किया गया है, उसका यही नतीजा है। इसी की वजह से हरियाणा में उन्हें सिर्फ 5 सीटें मिलीं। यूपी में उन्हें सिर्फ आधी सीटें मिलीं। राजस्थान और दक्षिणी राज्यों में भी इसी तरह का नुकसान हुआ है।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *