फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश राज्य एवं भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के मध्य सम्पादित एम0ओ0यू0 के 2023-24 के वर्क प्लान के अन्तर्गत आयुक्त महोदया, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के अनुपालन में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही (अप्रैल 2024 से जून 2024 तक) में जनपद फर्रूखाबाद हेतु विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 200 सर्विलांस नमूनों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उक्त के अनुपालन में आज दिनांक 10.06.2024 को सम्पूर्ण जनपद में खाद्य पदार्थ दूध के 25 सर्विलांस नमूने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद आशुतोष राय के नेतृत्व/पर्यवेक्षण में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण, फर्रूखाबाद बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत, अरूण कुमार मिश्र, विमल कुमार एवं आशीष कुमार वर्मा द्वारा संग्रहित किये गये हैं जिन्हे जनपद हेतु मुख्यालय द्वारा निर्धारित प्रयोगशाला में जाँच हेतु भेजा जा रहा है। नमूने दूध फेरी विक्रेताओं से संग्रहित किये गये हैं।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …