फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एसपी अशोक कुमार मीणा ने आज फतेहगढ़ पुलिस लाइन में दीक्षान्त समारोह परेड की सलामी लेकर सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को पुलिस विभाग में उनके कर्तव्यों एंव दायित्वों का बोध कराते हुए शपथ दिलाई।
आपको बताते चलें कि सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 199 रिक्रूट आरक्षियों को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने दीक्षान्त समारोह परेड के दौरान सलामी लेकर इन सभी रिक्रूटों को उनके कर्तव्यों एंव दायित्वों का बोध कराते हुए शपथ दिलाई।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह, सीओ सिटी प्रदीप सिंह, सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह, सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा आदि मौजूद रहे।
